Kolkata Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस में प्रदर्शन हुआ तेज, पीड़ित डॉक्टर के पिता ने की ये अपील
पीड़ित डॉक्टर के पिता और चाची जादवपुर इलाके में चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। पीड़िता के पिता ने कहा कि उनकी बेटी की मौत ने परिवार को तोड़ दिया है।
कोलकाता केस में पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप
Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता के आरजी कर कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार डॉक्टर के पिता को ममता सरकार से इंसाफ की उम्मीद नहीं है। पीड़िता के पिता ने कहा कि हमें आसानी से न्याय नहीं मिलेगा। उन्होंने यह टिप्पणी कोलकाता में आयोजित एक विरोध प्रदर्शन के दौरान की। उन्होंने कहा कि आप सभी हमारे साथ खड़े होकर हमें साहस देते हैं। परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने सबूत नष्ट करने की कोशिश की है।
पीड़ित डॉक्टर के पिता के गंभीर आरोप
पीड़ित डॉक्टर के पिता और चाची जादवपुर इलाके में चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। पीड़िता के पिता ने कहा कि उनकी बेटी की मौत ने परिवार को तोड़ दिया है। पिता ने कहा कि उस घटना ने सब कुछ खत्म कर दिया। एक ही दिन में हमारी जिंदगी और सपने बिखर गए। पिता ने अपने आंसू रोकते हुए उम्मीद जताई कि उन्हें जूनियर डॉक्टरों से समर्थन मिलता रहेगा जो उनकी बेटी के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। 'हम न्याय चाहते हैं' के नारों के बीच उन्होंने कहा, समाधान निकलने तक कृपया मेरे साथ खड़े रहें। हमारा दिल आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टरों के साथ है। आपकी आवाज ने मुझे अंदर से मजबूत किया है। इस घटना के बाद मैं टूट गया था।
पुलिस-प्रशासन घटना को छुपा रहे हैं
वहीं, प्रदर्शनकारियों की एक सभा को संबोधित करते हुए चाची ने कहा कि पुलिस और प्रशासन घटना को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। वे हमेशा सबूतों को दबाने के लिए क्यों तैयार रहते हैं? उसके माता-पिता ने शव देखने के लिए तीन से चार घंटे तक इंतजार किया। उन्हें सेमिनार हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने कहा, सैकड़ों लोग उस कमरे में गए और बाहर आए. लेकिन उन्हें अंदर जाने की इजाज़त नहीं दी गई। इस जघन्य घटना को एक महीना हो गया है। सब कुछ जल्दबाजी में क्यों किया गया? अगर पुलिस और प्रशासन ऐसी हरकतें कर रहा है तो फिर हम किसके पास जाएंगे? पीड़िता की चाची ने कहा कि वह हमेशा प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों का समर्थन करेंगी और उनसे और अन्य लोगों से पीड़ित डॉक्टर के लिए न्याय सुनिश्चित होने तक अपना विरोध जारी रखने की अपील की।
बेटी का शव देखने की अनुमति क्यों नहीं दी गई
इससे पहले, एक साक्षात्कार के दौरान पीड़ित डॉक्टर के माता-पिता ने सवाल किया था कि उन्हें अस्पताल में अपनी बेटी का शव देखने की अनुमति क्यों नहीं दी गई। पीड़िता की मां ने कहा, वे कुछ छिपा रहे थे और उन्होंने हमारी बच्ची का शव नहीं दिखाया। उन्होंने हमारी बेटी का चेहरा दिखाने में चार घंटे क्यों लगाए? वे क्या छिपा रहे थे? वे उसके शव को ठिकाने लगाने की जल्दी में थे। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी संजय रॉय को किसी ने उनकी बेटी को मारने के लिए तैनात किया था क्योंकि वह आरजी कर अस्पताल के कामकाज से जुड़े कुछ काले रहस्य जानती थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
संभल की शाही जामा मस्जिद में सपा सांसद ने अदा की नमाज, सर्वेक्षण को लेकर कह दी ये बढ़ी बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited