किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने देंगे- सांप्रदायिक हिंसा पर बोले महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जम्मू कश्मीर के चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने जम्मू में वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने यहां राजभवन में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मुलाकात की।
एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे (फोटो- mieknathshinde)
महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में सांप्रदायिक झड़प की कई घटनाओं के बीच राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं देगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जम्मू कश्मीर के चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने जम्मू में वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने यहां राजभवन में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मुलाकात की।
क्या कहा शिंदे ने
शिंदे ने यहां एक प्रेस वार्ता में कहा- "कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी सरकार की जिम्मेदारी है। विपक्ष एक ही बात दोहराता है... टीपू सुल्तान और औरंगजेब की बात करते हैं, उनके फोटो, बैनर निकालते हैं। हम महाराष्ट्र में इसकी अनुमति नहीं देंगे। यह छत्रपति शिवाजी का महाराष्ट्र है...उनकी प्रेरणा और आदर्शों पर हमारी सरकार काम कर रही है। इसलिए, कानून को हाथ में लेने वाले को बख्शा नहीं जाएगा और सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएगी।"
शिंदे यहां पार्टी की एक बैठक में भी शामिल हुए, जिसमें 11 राज्यों के पार्टी नेताओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि बैठक यहां हुई क्योंकि ऐसा पार्टी के इतिहास में पहली बार हो रहा है।
संजय राउत पर क्या बोले
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने दावा किया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिंदे को महाराष्ट्र सरकार से चार प्रमुख मंत्रियों को हटाने के लिए कहा था। इस बाबत पूछने पर शिंदे ने कहा- "मैं उनके बारे में बात नहीं करना चाहता।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited