बोले कांग्रेस के जारकीहोली: Hindu शब्द है फारसी...इसके सैकड़ों रिकॉर्ड, अगर कोई गलत साबित कर दे तो...
Word Hindu Dirty Meaning Row: सतीश जारकीहोली कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं। रविवार को उन्होंने एक प्रोग्राम में कहा था कि 'हिंदू' शब्द फारसी है और इसका अर्थ बहुत गंदा है। उनके मुकाबिक, "हिंदू शब्द कहां से आया? क्या यह हमारा है? यह फारसी है। फारसी ईरान, इराक, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान से है। भारत का इससे क्या संबंध है? फिर हिंदू आपका कैसे हो गया? इस पर बहस होनी चाहिए।"
Word
बकौल सतीश, "यह फारसी शब्द हिंदू कैसे आया...इस बात के सैकड़ों रिकॉर्ड हैं। यह चीज स्वामी दयानंद की किताब सत्यार्थ प्रकाश (Satyarth Prakash) में है। डॉ.जीएस पीटिल की बुक Basava Bharatha और बाल गंगाधर तिलक के केसरी अखबार में भी मिल जाएगी। यह तो बस तीन-चार उदाहरण हैं। ऐसे और भी आर्टिकल्स हैं, जो वीकिपीडिया या फिर अन्य वेबसाइट्स पर उलबल्ध हैं। आप लोगों को उन्हें पढ़ना चाहिए।"
Hindu शब्द हमारा नहीं, फिर क्यों इतना 'चढ़ा' रखा है?...मतलब समझ शर्म आ जाएगी- बोले Congress नेता
बाद में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हर किसी को मुझे गलत साबित करने दीजिए। अगर मैं गलत पाया गया तो मैं अपने बयान के लिए सिर्फ माफी नहीं मांगूंगा बल्कि विधायक पद से भी इस्तीफा दे दूंगा। सतीश कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने जिले के निप्पनी इलाके में रविवार को "मानव बंधुत्व वेदिके" की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में दावा किया था कि 'हिंदू' शब्द फारसी है और इसका अर्थ बहुत गंदा है। यहां के लोगों पर एक शब्द और एक धर्म को जबरदस्ती थोपा जा रहा है और इस बारे में उचित बहस होनी चाहिए।
उनके अनुसार, "वे हिंदू धर्म के बारे में बोलते हैं...यह कि, हिंदू शब्द कहां से आया? क्या यह हमारा है? यह फारसी है। फारसी ईरान, इराक, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान से है। भारत का इससे क्या संबंध है? फिर हिंदू आपका कैसे हो गया? इस पर बहस होनी चाहिए। विकिपीडिया को देखें, यह शब्द (हिंदू) कहां से आया है? यह आपका नहीं है। फिर आप इसे इतने ऊंचे स्थान पर क्यों रख रहे हैं? अगर आप इसका अर्थ समझते हैं, तो आपको शर्म आएगी। हिंदू शब्द का अर्थ बहुत गंदा है। यह मैं नहीं कह रहा हूं, स्वामी जी ने यह कहा है, यह वेबसाइटों पर है।"
सुनें, क्या बोले थे सतीश जारकीहोली?:
वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अपनी पार्टी के नेता के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और इसे "स्पष्ट रूप से" खारिज किया।
पार्टी महासचिव और दल के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हिंदू धर्म एक जीवनशैली है और एक सभ्यतागत वास्तविकता है। कांग्रेस ने हर धर्म और आस्था का सम्मान करने के लिए हमारे देश का निर्माण किया। यही भारत का सार है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने घेरा, रुक-रुक कर गोलीबारी
गृह, राजस्व और अर्बन डेवलपमेंट...महाराष्ट्र कैबिनेट में किसे मिल रहा कौन सा विभाग? सबकुछ हो तय! यहां देखें पूरी लिस्ट
अतुल सुभाष की आत्महत्या से छिड़ी बहस, तलाक के मामलों में पत्नी को मिलना चाहिए कितना गुजारा भत्ता? सुप्रीम कोर्ट ने बताईं 8 शर्तें
आतंकवाद फैलाने के मामले में NIA की 19 जगहों पर छापेमारी...आतंकी कमरूज जमान को आजीवन कारावास
Jammu-Kashmir: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने बॉर्डर से पाकिस्तानी युवक को दबोचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited