होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के गढ़ में 'नई पुलिस चौकी' का काम शुरू, 24 घंटे रहेगी पुलिस

Sambhal Deepa Sarai New Police Chowki: संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के गढ़ में नई पुलिस चौकी का काम शुरू हो गया है।

Sambhal Deepa Sarai New Police ChowkiSambhal Deepa Sarai New Police ChowkiSambhal Deepa Sarai New Police Chowki

संभल दीपा सराय नई पुलिस चौकी का का शुरू

Sambhal New Police Chowki: उत्तर प्रदेश का संभल जिला कुछ समय पहले हिंसा के कारण सुर्खियों में रहा था वहीं अब संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के गढ़ में नई पुलिस चौकी का काम शुरू हो गया है, बताते हैं कि संभल के दीपा सराय में खुदाई शुरू हुई है।

बता दें कि कहा जाता है कि आम लोग तो दूर सरकार भी जहां जाने से डरती थी अब वहां योगी राज कायम हो रहा है।

दीपा सराय में नई पुलिस चौकी का क्या महत्व है?

यहां के कई मुसलमान अलकायदा और AQIS जैसे संगठनों में शामिल हैं, वहीं AQIS का नेता रहा आसिम उमर भी संभल का रहने वाला था।

End Of Feed