World Cleanest Country: इन देशों में प्रदूषण का नामो-निशान नहीं! हैं सबसे साफ सुथरे देश

World Cleanest Country: भारत हर साल की भांति इस साल भी सर्दियों के शुरू होते ही प्रदूषण की समस्या के ग्रसित दिख रहा है। दिल्ली-हरियाणा, पंजाब और यूपी समेत कई राज्यों में हवा जहरीली हो चुकी है। आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है और जनता घरों में कैद होने को मजबूर है।

दुनिया के सबसे साफ देश (प्रतीकात्म फोटो- Pixabay)

World Cleanest Country: एक तरफ दिल्ली में प्रदूषण के कारण स्कूल बंद हो रहे हैं, ऑड ईवन की तैयारी हो रही है, घर से काम करने की सलाह दी जा रही है तो दूसरी तरफ दुनिया में ऐसे भी देश हैं, जहां प्रदूषण का नामो निशान नहीं है। दुनिया का सबसे स्वच्छ देश एक ऐसा देश है, जो महाशक्ति भी नहीं है, लेकिन उसने अपने यहां ऐसे सिस्टम बना रखें हैं, जिसके कारण वहां प्रदूषण है ही नहीं।

संबंधित खबरें

डेनमार्क (Denmark)

संबंधित खबरें

डेनमार्क दुनिया का सबसे स्वच्छ देश है। यहां पॉल्यूशन का नामो निशान नहीं है। इसका ईपीआई स्कोर 82.50 है। यहां उर्जा के लिए स्वच्छ स्त्रोतों का प्रयोग किया जाता है। यहां हर साल लाखों टूरिस्ट इसकी स्वच्छता से प्रभावित होकर आते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed