'आपकी वजह से दुनिया में मेरा सिर ऊंचा उठता है', 18वें प्रवासी भारतीय दिवस में बोले प्रधानमंत्री मोदी

Narendra Modi Speech at PBD: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी साथियो से मैं जब मिलता हूं तो जो प्यार मुझे मिलता है उसे मैं भूल नहीं सकता है। आपका स्नेह, आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहता है। मैं आप सभी का व्यक्तिगत रूप से आपका आभार प्रकट करना चाहता हूं क्योंकि आपकी वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर ऊंचा रखने का मौका मिलता है।

भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस को संबोधित करते पीएम।

Narendra Modi Speech at PBD: 'बीते 10 वर्षों में मेरी दुनिया की अनेक नेताओं से मुलाकात हुई। दुनिया का हर नेता अपने देश के भारतीय प्रवासियों की बहुत प्रशंसा करता है। इसका एक बड़ा कारण सामाजिक मूल्य हैं। जो आप सभी वहां के समाज को देते हैं। हम केवल लोकतंत्र की जननी नहीं है बल्कि लोकतंत्र हमारे जीवन का हिस्सा और जीवन पद्धति है। हमारा जीवन ही विविधता से चलता है।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बातें गुरुवार को भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस को संबोधित करते हुए कहीं।

आपका प्यार, स्नेह मैं भूल नहीं सकता-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'आप सभी साथियो से मैं जब मिलता हूं तो जो प्यार मुझे मिलता है उसे मैं भूल नहीं सकता है। आपका स्नेह, आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहता है। मैं आप सभी का व्यक्तिगत रूप से आपका आभार प्रकट करना चाहता हूं क्योंकि आपकी वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर ऊंचा रखने का मौका मिलता है। बीते 10 वर्षों में मेरी दुनिया की अनेक नेताओं से मुलाकात हुई। दुनिया का हर नेता अपने देश के भारतीय प्रवासियों की बहुत प्रशंसा करता है।'

प्रवासी भारतीय ईमानदारी से सेवा करते हैं-प्रधानमंत्री

पीएम ने आगे कहा कि 'इसका एक बड़ा कारण सामाजिक मूल्य हैं जो आप सभी वहां के समाज को देते हैं। हम केवल लोकतंत्र की जननी नहीं हैं बल्कि लोकतंत्र हमारे जीवन का हिस्सा और जीवन पद्धति है। हमारा जीवन ही विविधता से चलता है। भारतीय जहां भी जाते हैं वहां के समाज के साथ जुड़ जाते हैं। हम जहां जाते हैं वहां के नियम, परंपरा का पालन करते हैं। हम ईमानदारी से उस देश और समाज की सेवा करते हैं। वहां के विकास और समृद्धि में योगदान देते हैं। इन सबके साथ ही हमारे दिल में भारत भी धड़कता रहता है।'

End Of Feed