'आपकी वजह से दुनिया में मेरा सिर ऊंचा उठता है', 18वें प्रवासी भारतीय दिवस में बोले प्रधानमंत्री मोदी
Narendra Modi Speech at PBD: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी साथियो से मैं जब मिलता हूं तो जो प्यार मुझे मिलता है उसे मैं भूल नहीं सकता है। आपका स्नेह, आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहता है। मैं आप सभी का व्यक्तिगत रूप से आपका आभार प्रकट करना चाहता हूं क्योंकि आपकी वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर ऊंचा रखने का मौका मिलता है।
भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस को संबोधित करते पीएम।
Narendra Modi Speech at PBD: 'बीते 10 वर्षों में मेरी दुनिया की अनेक नेताओं से मुलाकात हुई। दुनिया का हर नेता अपने देश के भारतीय प्रवासियों की बहुत प्रशंसा करता है। इसका एक बड़ा कारण सामाजिक मूल्य हैं। जो आप सभी वहां के समाज को देते हैं। हम केवल लोकतंत्र की जननी नहीं है बल्कि लोकतंत्र हमारे जीवन का हिस्सा और जीवन पद्धति है। हमारा जीवन ही विविधता से चलता है।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बातें गुरुवार को भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस को संबोधित करते हुए कहीं।
आपका प्यार, स्नेह मैं भूल नहीं सकता-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, 'आप सभी साथियो से मैं जब मिलता हूं तो जो प्यार मुझे मिलता है उसे मैं भूल नहीं सकता है। आपका स्नेह, आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहता है। मैं आप सभी का व्यक्तिगत रूप से आपका आभार प्रकट करना चाहता हूं क्योंकि आपकी वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर ऊंचा रखने का मौका मिलता है। बीते 10 वर्षों में मेरी दुनिया की अनेक नेताओं से मुलाकात हुई। दुनिया का हर नेता अपने देश के भारतीय प्रवासियों की बहुत प्रशंसा करता है।'
प्रवासी भारतीय ईमानदारी से सेवा करते हैं-प्रधानमंत्री
पीएम ने आगे कहा कि 'इसका एक बड़ा कारण सामाजिक मूल्य हैं जो आप सभी वहां के समाज को देते हैं। हम केवल लोकतंत्र की जननी नहीं हैं बल्कि लोकतंत्र हमारे जीवन का हिस्सा और जीवन पद्धति है। हमारा जीवन ही विविधता से चलता है। भारतीय जहां भी जाते हैं वहां के समाज के साथ जुड़ जाते हैं। हम जहां जाते हैं वहां के नियम, परंपरा का पालन करते हैं। हम ईमानदारी से उस देश और समाज की सेवा करते हैं। वहां के विकास और समृद्धि में योगदान देते हैं। इन सबके साथ ही हमारे दिल में भारत भी धड़कता रहता है।'
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में जिस स्तर पर काम हो रहे हैं, वे अभूतपूर्व है। 21वीं सदी का भारत जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, विकास के काम हो रहे हैं, वे अभूतपूर्व हैं।
प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई
प्रवासी भारतीयों के लिए विशेष रूप से तैयार ट्रेन प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर पीएम ने रवाना किया। यह पर्यटक ट्रेन है जो देश के धार्मिक स्थलों से गुजरेगी। दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली यह सेवा भारतीय प्रवासियों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन है जो तीन सप्ताह तक उन्हें भारत के कई पर्यटन और धार्मिक स्थलों का सफर कराएगी।
प्रवासी भारतीय दिवस का 18वां संस्करण आठ जनवरी से 10 जनवरी तक विदेश मंत्रालय और ओडिशा सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का विषय ‘विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान’ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited