Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले की दुनियाभर के नेताओं ने की निंदा, भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की

Pahalgam Terror Attack: इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की।

Pahalgam Terror Attack

पहलगाम आतंकी हमला

Pahalgam Terror Attack: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस, ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली उन विश्व नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने बुधवार को पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की।पाकिस्तान, चीन, जर्मनी, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, सिंगापुर और श्रीलंका के विदेश कार्यालयों ने भी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया।

गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने पहलगाम में हुए हमले की कड़ी निंदा की है तथा इस बात पर जोर दिया है कि आम नागरिकों पर हमले किसी भी परिस्थिति में अस्वीकार्य हैं।

मंगलवार को पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में यह सबसे घातक हमला था। पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन 'द रेसिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

ये भी पढ़ें- CCS Meeting: 'पहलगाम हमले' पर सरकार का बहुत बड़ा फैसला, पाकिस्तानियों का VISA तत्काल प्रभाव से रद्द, कहा- '48 घंटे में छोड़ें देश'

बुधवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष वॉन डेर लेयेन ने पहलगाम हमले को 'घृणित' करार दिया और कहा कि यूरोप भारत के साथ खड़ा है।

उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'पहलगाम में आज हुए जघन्य आतंकी हमले ने कई निर्दोष लोगों की जान ले ली। मैं नरेन्द्र मोदी और आज शोक मना रहे हर भारतीय के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं जानती हूं कि भारत की भावना अटूट है। आप इस मुश्किल घड़ी में मजबूती से खड़े रहेंगे और यूरोप आपके साथ खड़ा रहेगा।'

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर और विदेश मंत्री डेविड लैमी ने सोशल मीडिया पर भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की।स्टार्मर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'कश्मीर में हुआ भयानक आतंकवादी हमला बेहद विनाशकारी है। मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों, उनके प्रियजनों और भारत के लोगों के साथ हैं।' इससे पहले लैमी ने 'एक्स' पर लिखा, 'मैं कश्मीर में हुए भयानक और कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले से स्तब्ध हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो इस हमले में प्रभावित हुए हैं, ख़ास तौर पर उन लोगों के साथ जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।'

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह पहलगाम में हुए 'बर्बर आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हैं' जिसमें दर्जनों निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए हैं। उन्होंने कहा, 'हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजराइल भारत के साथ खड़ा है।' फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने इसे 'एक जघन्य आतंकवादी हमला' करार दिया। उन्होंने कहा, 'मैं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।'

चीन ने भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि वह हर तरह के आतंकवाद का दृढ़ता से विरोध करता है।चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने बुधवार को मीडिया से कहा, 'हम लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हैं और शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।' अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा, ‘‘ऐसी घटनाएं क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के प्रयासों को कमजोर करती हैं।'

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बुधवार को कहा कि वह पहलगाम में हुए हमले में पर्यटकों की मौत से दुखी है तथा वह मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है।काठमांडू में नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने हमले की निंदा की और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।ओली ने 'एक्स' पर लिखा, 'नेपाल भारत के साथ मजबूती से खड़ा है और आतंकवाद के हर कृत्य की कड़ी निंदा करता है।'

ओली ने कहा कि मृतकों में एक नेपाली नागरिक होने की खबरों की पुष्टि के लिए विभिन्न एजेंसियों के साथ गहन समन्वय स्थापित किया गया है। उन्होंने सरकार की ओर से सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ अपने अडिग रुख की पुष्टि की।

यूनुस ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजे संदेश में कहा, 'महामहिम, कृपया कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में हुई जनहानि पर मेरी गहरी संवेदनाएं स्वीकार करें। हम इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। मैं आतंकवाद के खिलाफ बांग्लादेश के दृढ़ रुख की पुष्टि करता हूं।'श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने 'कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि श्रीलंका हमेशा भारत के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।'

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया और आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा की।ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने पहलगाम हमले की 'कड़ी निंदा' की तथा भारत के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की।यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने पहलगाम में हुए हमले की 'कड़ी निंदा' की। उन्होंने कहा, 'जब निर्दोष लोग मारे जाते हैं, तो इससे असहनीय दर्द होता है। ऐसी हिंसा का कोई औचित्य नहीं है। संकट के इस दिन में यूक्रेन भारत के साथ एकजुटता से खड़ा है।'

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि 'यह जघन्य कृत्य एक गंभीर अपराध है, जो सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनी और मानवीय मानदंडों का घोर उल्लंघन है।' उन्होंने भारत सरकार और भारत के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

ईरानी अधिकारी ने आतंकवाद को रोकने, उसका मुकाबला करने तथा इसके अपराधियों और प्रायोजकों के खिलाफ मुकदमा चलाने और उन्हें दंडित करने के लिए क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग एवं समन्वय को मजबूत करने की तात्कालिक आवश्यकता पर बल दिया।अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष सीनेटर जिम रिश सहित कई अमेरिकी सांसदों और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की।

सीनेटर रिश ने 'एक्स' पर लिखा, 'मैं कश्मीर में हुए भयानक हमले के बाद भारत के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और उम्मीद करता हूं कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द ही न्याय की जद में लाया जाएगा। आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।' इससे पहले, मोदी के साथ फोन पर हुई बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और इस 'जघन्य हमले' के अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए भारत के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited