PM मोदी का जलवा कायम, फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता; बाइडन-सुनक समेत 22 दिग्गज को छोड़ा पीछे

मॉर्निंग कंसल्टिंग सर्वे 26 जनवरी से 31 जनवरी के बीच हुआ था। मॉर्निंग कंसल्ट प्रतिदिन 20,000 से अधिक वैश्विक साक्षात्कार आयोजित करता है। इंटरव्यू में मिले जवाबों के आधार पर ग्लोबल लीडर के बारे में बनाया गया डेटा तैयार किया जाता है। अमेरिका में इसका सैंपल साइज 45,000 हजार है। वहीं दूसरे देशों का सैंपल साइज 500 से 5000 के बीच है।

pm modi leadership

विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बने पीएम मोदी (फोटो- narendramodi.in)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी (PM Modi) का जलवा कायम है। पीएम मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिया नेता (World Most Popular Leader) चुने गए हैं। इस रेस में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत 22 दिग्गजों को पछाड़ते हुए नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है।

किसने किया सर्वे

यह सर्वे मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) ने किया है। इस की वेबसाइट पर जारी की गई सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 78 प्रतिशत ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग के साथ टॉप पर हैं। पीएम मोदी ने ताजा रेटिंग के मुताबिक लोकप्रियता के मामले में 22 देशों के विश्व नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। इन नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जैसे दिग्गज शामिल हैं।

कैसे होता है सर्वे

मॉर्निंग कंसल्टिंग ने यह सर्वे 26 जनवरी से 31 जनवरी के बीच किया है। इसके लिए मॉर्निंग कंसल्ट प्रतिदिन 20,000 से अधिक वैश्विक साक्षात्कार आयोजित करता है। इंटरव्यू में मिले जवाबों के आधार पर ग्लोबल लीडर के बारे में बनाया गया डेटा तैयार किया जाता है। अमेरिका में इसका सैंपल साइज 45,000 हजार है। वहीं दूसरे देशों का सैंपल साइज 500 से 5000 के बीच है। पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर हैं। उनकी अप्रूवल रेटिंग 68 फीसदी है।

बाकी नेता किस स्थान पर

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस 58 प्रतिशत की रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर हैं। चौथे नंबर पर इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी हैं। मेलोनी की रेटिंग 52 फीसदी है। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा 50 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं। हैरानी की बात यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग 40 फीसदी है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो 40 प्रतिशत रेटिंग के साथ 7वें स्थान पर हैं। स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज़ 36 प्रतिशत रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर हैं। जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज़ 32 प्रतिशत रेटिंग के साथ 9वें स्थान पर हैं। वहीं ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक 30 प्रतिशत रेटिंग के साथ 10वें स्थान पर हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला CBI का दावा CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र जानिए क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला

कौन हैं दीपिका देशवाल ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला विशेष आमंत्रण

कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'

सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी कबूल लिया अपना जुर्म

सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म

किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक

किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक

आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़ सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited