PM मोदी का जलवा कायम, फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता; बाइडन-सुनक समेत 22 दिग्गज को छोड़ा पीछे
मॉर्निंग कंसल्टिंग सर्वे 26 जनवरी से 31 जनवरी के बीच हुआ था। मॉर्निंग कंसल्ट प्रतिदिन 20,000 से अधिक वैश्विक साक्षात्कार आयोजित करता है। इंटरव्यू में मिले जवाबों के आधार पर ग्लोबल लीडर के बारे में बनाया गया डेटा तैयार किया जाता है। अमेरिका में इसका सैंपल साइज 45,000 हजार है। वहीं दूसरे देशों का सैंपल साइज 500 से 5000 के बीच है।
विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बने पीएम मोदी (फोटो- narendramodi.in)
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी (PM Modi) का जलवा कायम है। पीएम मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिया नेता (World Most Popular Leader) चुने गए हैं। इस रेस में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत 22 दिग्गजों को पछाड़ते हुए नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है।
किसने किया सर्वे
यह सर्वे मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) ने किया है। इस की वेबसाइट पर जारी की गई सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 78 प्रतिशत ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग के साथ टॉप पर हैं। पीएम मोदी ने ताजा रेटिंग के मुताबिक लोकप्रियता के मामले में 22 देशों के विश्व नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। इन नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जैसे दिग्गज शामिल हैं।
कैसे होता है सर्वे
मॉर्निंग कंसल्टिंग ने यह सर्वे 26 जनवरी से 31 जनवरी के बीच किया है। इसके लिए मॉर्निंग कंसल्ट प्रतिदिन 20,000 से अधिक वैश्विक साक्षात्कार आयोजित करता है। इंटरव्यू में मिले जवाबों के आधार पर ग्लोबल लीडर के बारे में बनाया गया डेटा तैयार किया जाता है। अमेरिका में इसका सैंपल साइज 45,000 हजार है। वहीं दूसरे देशों का सैंपल साइज 500 से 5000 के बीच है। पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर हैं। उनकी अप्रूवल रेटिंग 68 फीसदी है।
बाकी नेता किस स्थान पर
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस 58 प्रतिशत की रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर हैं। चौथे नंबर पर इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी हैं। मेलोनी की रेटिंग 52 फीसदी है। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा 50 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं। हैरानी की बात यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग 40 फीसदी है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो 40 प्रतिशत रेटिंग के साथ 7वें स्थान पर हैं। स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज़ 36 प्रतिशत रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर हैं। जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज़ 32 प्रतिशत रेटिंग के साथ 9वें स्थान पर हैं। वहीं ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक 30 प्रतिशत रेटिंग के साथ 10वें स्थान पर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited