PM मोदी का जलवा कायम, फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता; बाइडन-सुनक समेत 22 दिग्गज को छोड़ा पीछे

मॉर्निंग कंसल्टिंग सर्वे 26 जनवरी से 31 जनवरी के बीच हुआ था। मॉर्निंग कंसल्ट प्रतिदिन 20,000 से अधिक वैश्विक साक्षात्कार आयोजित करता है। इंटरव्यू में मिले जवाबों के आधार पर ग्लोबल लीडर के बारे में बनाया गया डेटा तैयार किया जाता है। अमेरिका में इसका सैंपल साइज 45,000 हजार है। वहीं दूसरे देशों का सैंपल साइज 500 से 5000 के बीच है।

विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बने पीएम मोदी (फोटो- narendramodi.in)

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी (PM Modi) का जलवा कायम है। पीएम मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिया नेता (World Most Popular Leader) चुने गए हैं। इस रेस में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत 22 दिग्गजों को पछाड़ते हुए नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है।

संबंधित खबरें

किसने किया सर्वे

संबंधित खबरें

यह सर्वे मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) ने किया है। इस की वेबसाइट पर जारी की गई सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 78 प्रतिशत ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग के साथ टॉप पर हैं। पीएम मोदी ने ताजा रेटिंग के मुताबिक लोकप्रियता के मामले में 22 देशों के विश्व नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। इन नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जैसे दिग्गज शामिल हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed