विश्व टीबी दिवस (24 मार्च): देश में सबसे आगे गुजरात, नीति आयोग के टीबी उन्मूलन लक्ष्य का 95% किया हासिल
Gujarat becomes the Leading State: नीति आयोग के टीबी उन्मूलन लक्ष्य का 95% हासिल कर गुजरात देश में अग्रणी राज्य बना। साल 2024 में 1,37,929 टीबी रोगियों का पंजीकरण हुआ, तो वहीं 1,31,501 टीबी रोगियों का उपचार हुआ। वर्ष 2024 में 1,18,984 टीबी रोगियों को ₹43.9 करोड़ की आर्थिक मदद मिली। 100 दिवसीय गहन टीबी उन्मूलन अभियान के कार्यान्वयन में गुजरात सबसे आगे है।



नीति आयोग के टीबी उन्मूलन लक्ष्य का 95 हासिल कर देश में अग्रणी राज्य बना गुजरात।
World TB Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य की दिशा में गुजरात ने 2024 में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने टीबी पंजीकरण और उपचार सफलता के मामले में नीति आयोग द्वारा निर्धारित लक्ष्य का 95% पूरा किया, जबकि उपचार पूर्णता दर 91% रही। गुजरात को 2024 में 1,45,000 टीबी रोगियों की पहचान और पंजीकरण का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष 1,37,929 टीबी रोगियों की सफल पहचान और पंजीकरण किया गया। इसके साथ ही, 1,24,581 रोगियों का सफलता पूर्वक उपचार पूरा हुआ, जिससे उपचार पूर्णता दर 90.52% दर्ज की गई। वहीं, इन पंजीकृत टीबी रोगियों में 1,31,501 टीबी रोगियों को भी उपचार की सुविधा दी गई है।
2024 में टीबी के रोगियों को उपचार के लिए दी गई ₹43.9 करोड़ की आर्थिक सहायता
टीबी के मरीज़ अपने नियमित इलाज के लिए प्रेरित हों और पैसे के अभाव में उनके इलाज में कहीं कोई भी समस्या न आए इसे सुनिश्चित करते हुए गुजरात सरकार द्वारा निक्षय पोषण योजना के तहत दवाई के खर्च के लिए प्रति टीबी रोगी 500 रुपए की आर्थिक मदद दी जा रही है। वर्ष 2024 में 1,18,984 टीबी रोगियों को ₹43.9 करोड़ की सहायता दी गई। उल्लेखनीय है कि टीबी रोगियों को दी जाने वाली इस आर्थिक मदद को केंद्र सरकार ने 1 नवंबर 2024 से बढ़ाकर ₹1000 कर दिया है।
10,682 निक्षय मित्रों का सहयोग, 3.49 लाख पोषण किटों का वितरण
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत, गुजरात ने निक्षय पोर्टल पर 10,682 निक्षय मित्रों का पंजीकरण किया और इनके माध्यम से 3,49,534 पोषण किट्स का वितरण किया गया। राज्य सरकार की यह पहल सुनिश्चित करती है कि टीबी मरीजों को सिर्फ दवाएं ही नहीं, बल्कि उचित पोषण भी मिले। इस क्षेत्र में गुजरात पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य बना है।
100 दिवसीय गहन टीबी उन्मूलन अभियान के कार्यान्वयन में गुजरात सबसे आगे
टीबी के मामलों की शीघ्र पहचान और उपचार के लिए, भारत सरकार ने 7 दिसंबर 2024 को "100 दिवसीय गहन टीबी उन्मूलन अभियान" शुरू किया है। गुजरात ने इस अभियान के तहत अब तक 16 जिलों और 4 नगर निगमों को इस अभियान में शामिल कर लिया है। 20 मार्च 2025 तक, इस अभियान के तहत 35.75 लाख लोगों की टीबी स्क्रीनिंग की गई। इन व्यापक जांचों के परिणामस्वरूप, 16,758 नए टीबी मरीजों की पहचान कर उनका उपचार भी शुरू कर दिया गया है।
टीबी मरीज़ों को और बेहतर सुविधा लिए लायंस क्ल्ब्स इंटरनेशनल के साथ MoU
राज्य के सभी टीबी मरीजों को उपचार के दौरान हर महीने पोषण किट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुजरात सरकार ने हाल ही में 6 मार्च 2025 को लायंस क्लब इंटरनेशनल के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए है। इसके तहत टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें न्यूट्रिशन सपोर्ट प्रदान किया जाएगा। राज्यभर में मरीजों तक पोषण सहायता पहुंचाने के लिए लायंस क्लब इंटरनेशनल सक्रिय भूमिका निभाएगा। राज्य सरकार को उम्मीद है कि इस तरह के प्रयास से टीबी मरीजों की रिकवरी रेट में और तेज गति से सुधार आएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
मुख्तार गैंग का शूटर अनुज कन्नौजिया मारा गया, लंबे समय से जमशेदपुर में छिपकर रह रहा था इनामी बदमाश
आज की ताजा खबर 30 मार्च, 2025 Live: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन देशभर के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, नोएडा पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार; पढ़ें हर मुख्य समाचार सबसे पहले
मौलाना तौकीर रजा के बिगड़े बोल, राणा सांगा और सावरकर को लेकर दिए 'विवादित बयान'
'नवरात्रि में शराब की दुकानें होनी चाहिए बंद...'कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा बयान
Bihar Election: कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले खुद को मजबूत करने की प्रक्रिया की शुरू
JEE Mains 2025 Session 2 Admit Card OUT: जारी हुआ जेईई मेन्स सेशन 2 का एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड
Navratri 2025 Wishes Images in Sanskrit: संस्कृत के इन श्लोक के साथ अपनों को दें नवरात्रि की शुभकामनाएं, देखें हैपी Navratri संस्कृत विशेज
इजरायली सेना ने गाजा के आतंकी ठिकानों के खिलाफ छेड़ा नया अभियान, हो रहे हैं ताबड़तोड़ हमले
Yes Bank को 2209 करोड़ का फटका, आयकर विभाग ने भेजा बड़ा नोटिस
Gudi Padwa 2025 Rangoli Designs: गुड़ी पड़वा विशेष रंगोली डिजाइंस, नव वर्ष पर इन रंगोली डिजाइंस से सजाएं घर आंगन, देखें ट्रेडिशनल मराठी रंगोली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited