कच्छ के धोरडो गांव को मिला 'बेस्ट टूरिज्म विलेज' का खिताब, PM Modi ने शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें
Best Tourism Village Dhordo: पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, कच्छ में धोरडो की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता का जश्न मनाया जाता देखकर बेहद रोमांचित हूं। यह सम्मान न केवल भारतीय पर्यटन की क्षमता को, बल्कि विशेष रूप से कच्छ के लोगों के समर्पण को भी दर्शाता है।
धोरडो गांव को मिला बेस्ट टूरिज्म विलेज का खिताब
Best Tourism Village Dhordo: गुजरात के कच्छ जिले के धोरडो गांव को विश्व पर्यटन संगठन ने बेस्ट टूरिज्म विलेज घोषित किया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह इससे बेहद रोमांचित हैं क्योंकि यह सम्मान न केवल भारतीय पर्यटन की क्षमता को दर्शाता है बल्कि विशेष रूप से कच्छ के लोगों के समर्पण का भी परिचायक है।
उन्होंने 2009 और 2015 में गांव के अपने दौरे की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लोगों से उनकी यादें भी साझा करने को कहा। उन्होंने कहा कि इससे अन्य लोगों को भी इस जगह का दौरा करने की प्रेरणा मिलेगी।
भारतीय पर्यटन क्षमता को दर्शाता है यह सम्मान
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, कच्छ में धोरडो की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता का जश्न मनाया जाता देखकर बेहद रोमांचित हूं। यह सम्मान न केवल भारतीय पर्यटन की क्षमता को, बल्कि विशेष रूप से कच्छ के लोगों के समर्पण को भी दर्शाता है। धोरडो चमकता रहे और दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करता रहे। इससे पहले, पर्यटन मंत्रालय ने घोषणा की थी कि टिकाऊ विकास के लिए पर्यटन को बढ़ावा देने के वास्ते काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र एजेंसी WTO द्वारा धोरडो को सर्वश्रेष्ठ टूरिज्म विलेज के रूप में सम्मानित किया गया है।
धोरडो में हुई थी जी20 की बैठक
बता दें, कच्छ जिले के धोरडो गांव में जी20 की पहली पर्यटन कार्यकारी समूह की बैठक भी आयोजित की गई थी। डब्ल्यूटीओ ने अपने बयान में कहा है कि यह सम्मान उन गांवों को दिया जाता है, जो ग्रामीण इलाकों के विकास परिदृश्यों, सांस्कृतिक विविधता, स्थानीय मूल्यों और खान-पान परंपराओं के संरक्षण में अग्रणी हैं। बता दें, 2011 की जनगणना के अनुसारा धोरडो गांव की आबादी 600 के करीब है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Naxals Arrest: छत्तीसगढ़ के सुकमा में चार नक्सली गिरफ्तार; दो पर 3 लाख रुपये का इनाम
Old Pension Scheme: हिमाचल में जब तक कांग्रेस सत्ता में रहेगी पुरानी पेंशन योजना लागू रहेगी बोले सीएम सुक्खू
नितिन गडकरी ने गोवा सरकार को दे दी 'नींद से जागने' की सलाह, विपक्ष ने लपेटा; जानें क्या है माजरा
एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को दे दी खुली चेतावनी, कहा- ...वरना 20 में से केवल दो विधायक बचेंगे
Investors Connect Meet: छत्तीसगढ़ में FDI के खुले रास्ते, सीएम साय बोले, 'निवेशकों के लिए बिछाया रेड कारपेट'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited