होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

World Largest Office: अब भारत में दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग, पेंटागन से छीना तमगा

World Largest Office: सूरत में बनकर तैयार हुई इमारत में हीरा व्यापार केंद्र होगा। 15 मंजिला इमारत 35 एकड़ भूमि में फैली हुई है। इसमें नौ आयताकार स्ट्रक्चर भी हैं, जो सेंट्रल स्पाइन के माध्यम से आपस में जुड़े हुए हैं। इसके अलावा 7.1 मिलियन वर्ग फुट से अधिक में इसका फ्लोरिंग एरिया है।

Worlds largest officeWorlds largest officeWorlds largest office

सूरत में दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस ब्लिडिंग (स्क्रीन ग्रैब)

World Largest Office: दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग अब भारत में होगी। गुजरात के सूरत में यह इमारत बनकर तैयार हो चुकी है। इसी साल नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस इमारत का आधिकारिक उद्घाटन भी करेंगे। बता दें, बीते 80 साल से दुनिया की सबसे बड़ी इमारत का तमगा अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के दफ्तर पेंटागन के पास था, लेकिन सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब यह उपाधि सूरत की एक इमारत ने ले ली है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सूरत में बनकर तैयार हुई इमारत में हीरा व्यापार केंद्र होगा। सूरत डायमंड बोर्स डायमंड कटर, पॉलिशर्स और व्यापारियों सहित 65 हजार से अधिक हीरा पेशेवरों के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन होगा। बता दें, सूरत को दुनिया के जेम कैपिटल के रूप में भी जाना जता है। यहां दुनिया के 90 फीसदी हीरे तराशे जाते हैं।

35 एकड़ में बनी है इमारत

जानकारी के मुताबिक, सूरत में बनी 15 मंजिला इमारत 35 एकड़ भूमि में फैली हुई है। इसमें नौ आयताकार स्ट्रक्चर भी हैं, जो सेंट्रल स्पाइन के माध्यम से आपस में जुड़े हुए हैं। सूरत डायमंड बोर्ड की वेबसाइट के मुताबिक, इस इमरात में एक मनोरंजन क्षेत्र और एक पार्किंग क्षेत्र भी है, जो 20 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है। इसके अलावा 7.1 मिलियन वर्ग फुट से अधिक में इसका फ्लोरिंग एरिया है। इस इमारत को बनने में लगभग चार साल का वक्त लगा है।

End Of Feed