MV Ganga Vilas रिवर क्रूज पर 32 स्विस पर्यटक करेंगे यात्रा, प्रति रात 1 व्यक्ति का किराया 25000 रुपए, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को वाराणसी-डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर स्विट्जरलैंड के 32 स्विस पर्यटक यात्रा करेंगे। प्रति व्यक्ति औसत किराया करीब 25,000 रुपए प्रति रात होगा। स्विस पर्यटक वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक दुनिया की सबसे लंबी नदी यात्रा पर 52-दिवसीय यात्रा का हिस्सा होंगे।

दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को वाराणसी-डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में टेंट सिटी का भी उद्घाटन करेंगे और 1,000 करोड़ रुपए से अधिक की कई अन्य अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। 32 स्विस पर्यटक 'एमवी गंगा विलास' की उद्घाटन यात्रा का हिस्सा होंगे, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे।

32 स्विस पर्यटक 'एमवी गंगा विलास' पर करेंगे यात्रा

स्विस पर्यटक वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक दुनिया की सबसे लंबी नदी यात्रा पर 52-दिवसीय यात्रा का हिस्सा होंगे और इस यात्रा में करीब 13 लाख रुपए खर्च होंगे, प्रति व्यक्ति औसत किराया करीब 25,000 रुपए प्रति रात होगा। लग्जरी ट्रिपल-डेक क्रूज एमवी गंगा विलास सोमवार को कोलकाता से वाराणसी पहुंचा। संयुक्त निदेशक पर्यटन प्रीति श्रीवास्तव ने कहा कि एमवी गंगा विलास वाराणसी पहुंच गया है और रामनगर बंदरगाह पर डॉक किया गया है। 32 स्विस पर्यटकों का समूह 13 जनवरी को क्रूज पर सवार होगा। यह एक चार्टर्ड क्रूज होगा, स्विस पर्यटक के लिए स्विट्जरलैंड की एक कंपनी ने बुक किया था। उस पर कोई भारतीय पर्यटक नहीं होगा।
End Of Feed