Wrestler Protest: अनुराग ठाकुर से मिले पहलवान, 15 जून तक नहीं होगा आंदोलन, जानिए खेल मंत्री के साथ किस बात पर बनी सहमति

Wrestler Protest: महिला पहलवान यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ ( WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ( Brij Bhushan Sharan Singh,) की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े पहलवानों से खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से मुलाकात की। बैठक के बाद साक्षी मलिक ने कहा कि हम 15 जून तक कोई प्रदर्शन नहीं करेंगे। सरकार ने जांच के लिए समय मांगा है।

Wrestler Protest Update: यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ ( WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ( Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की मांग को महीने भर से अधिक समय से आंदोलन कर रहे महिला पहलवानों ने ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया की अगुवाई में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। अनुराग ठाकुर के अनुरोध पर पहलवानों ने कहा कि 15 जून तक कोई आंदोलन नहीं होगा। साक्षी मलिक ने कहा कि हम 15 जून तक कोई प्रदर्शन नहीं करेंगे। सरकार ने समय मांगा है, पुलिस जांच के लिए 15 दिनों का समय दिया है। बजरंग पुनिया ने कहा कि हमारी कुछ मुद्दों पर बात हुई। गौर हो कि गतिरोध खत्म करने के लिए अनुराग ठाकुर ने यह बैठक बुलाई थई क्योंकि पहलवान इस बात पर अड़े हुए थे कि वे तब तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे जब तक कि बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया जाता जिस पर कथित यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं।

अनुराग ठाकुर से मुलाकात के बाद बोल बजरंग पुनिया

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के बाद पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि हमने कुछ मुद्दों पर चर्चा की। सरकार ने हमें आश्वासन दिया है कि 15 जून से पहले पुलिस जांच पूरी कर ली जाएगी। हमने अनुरोध किया है कि पहलवानों के खिलाफ सभी एफआईआर वापस ली जानी चाहिए और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी है। अगर 15 जून तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हम अपना प्रोटेस्ट जारी रखेंगे।

पहलवानों से मुलाकात के बाद बोले अनुराग ठाकुर

पहलवानों से मुलाकात के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहलमानों ने कुछ मांगे रखीं। 15 जून तक चार्जशीट दायर की जाएंगी। खिलाड़ियों ने 15 जून तक चार्जशीट मांगी हैं। महिला पहलवानों की सुरक्षा की मांग की गई हैं। खिलाड़ियों ने केस वापस लेने की मांग की। पहलवानों से मेरी 6 घंटे लंबी चर्चा हुई। हमने पहलवानों को आश्वासन दिया है कि 15 जून तक जांच पूरी कर ली जाएगी और चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। WFI के चुनाव 30 जून तक होंगे। कुश्ती महासंघ की एक आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता एक महिला करेगी। पहलवानों के खिलाफ सभी FIR वापस ली जानी चाहिए। पहलवानों ने यह भी अनुरोध किया कि 3 कार्यकाल पूरा कर चुके बृजभूषण सिंह और उनके सहयोगियों को दोबारा नहीं चुना जाना चाहिए। 15 जून से पहले पहलवान कोई धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे।

बैठक में शामिल नहीं हुई विनेश फोगाट

खेल मंत्री के साथ बैठक में बजरंग पुनिया, रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और उनके पहलवान पति सत्यव्रत कादियान बैठक शामिल हुए। हालांकि विनेश फोगाट बैठक में शामिल नहीं हुई थी। क्योंकि वह हरियाणा के अपने गांव बलाली में थीं जहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंचायत का आयोजन हो रहा था।

सरकार-पहलवानों की 5 दिनों में दूसरी बैठक

सरकार और आंदोलनकारी पहलवानों के बीच 5 दिन में यह दूसरे दौर की बैठक थी। पहलवानों ने शनिवार की रात को गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी और उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया था। सरकार पहलवानों की अधिकतर मांगें मानने को तैयार है लेकिन बीजेपी के सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर गतिरोध बना हुआ है।
एक नाबालिग समेत 7 महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ये पहलवान 23 अप्रैल से दोबारा जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे थे। लेकिन 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर वहां महिला महापंचायत के आयोजन के लिए बढ़ने की कोशिश के बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को कानून और व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में हिरासत में ले लिया था और फिर उन्हें धरना स्थल से हटा दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited