जंतर मंतर पर साक्षी मलिक पुलिस की हिरासत में, संसद कूच का था ऐलान

Sakshi Malik in Police Custody: कुश्ती फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी पर दबाव बनाने के लिए पहलवानों ने संसद के नए भवन के सामने प्रदर्शन की योजना बनाई थी।

Sakshi Malik in Police Custody: दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों ने जमकर हंगामा किया। ये पहलवाव संसद के नए भवन के सामने प्रदर्शन करने की मांग कर रहे थे। अपने इरादों को उन्होंने शनिवार को साफ कर दिया था। यही नहीं कुछ किसान संगठनों ने इनके समर्थन में दिल्ली आने वाले थे, हालांकि दिल्ली को किले में तब्दील कर दिया गया था। इन सबके बीच संसद की तरफ कूच कर रहीं पहलवान साक्षी मलिक की सुरक्षाबलों से झड़प हुई और उन्हें हिरासत में लिया गया है।पड़ोसी राज्य हरियाणा में, जहां कई महिला समर्थक विरोध में शामिल होने की योजना बना रही थीं, लोगों को हिरासत में भी लिया गया। द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीकेयू के गुरनाम सिंह चादुनी सहित कई किसान नेताओं को हरियाणा में उनके घरों के अंदर हिरासत में लिया गया है।

हरियाणा के फोगट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित प्रदर्शनकारी पहलवानों का समूह भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख और भाजपा के कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है, जिन पर उन्होंने यौन उत्पीड़न और आपराधिक आरोप लगाया है। धमकी। विरोध एक महीने से अधिक समय से जारी है और एथलीटों ने कथित यौन अपराधों के लिए सिंह को गिरफ्तार किए जाने तक हार नहीं मानने का संकल्प लिया है। हालांकि सिंह ने आरोपों से इनकार किया है।

End Of Feed