ना नौकरी और ना ही प्लॉट... विनेश फोगाट ने चुना 4 करोड़ रुपये कैश वाला अवॉर्ड

Vinesh Phogat Cash Award: जींद जिले की जुलाना सीट से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने सरकार की ओर से दिए गए विकल्पों में से कैश अवॉर्ड वाला विकल्प चुना है। उन्होंने खेल विभाग को पत्र लिखकर दी जानकारी देते हुए अपनी सहमति जताई। विनेश फोगाट ने 4 करोड़ रुपये कैश अवार्ड वाला विकल्प चुना है।

vinesh phogat

रेसलर से विधायक बनीं विनेश फोगाट (फाइल फोटो)

Vinesh Phogat Cash Award: जींद जिले की जुलाना सीट से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने सरकार की ओर से दिए गए विकल्पों में से कैश अवॉर्ड वाला विकल्प चुना है। उन्होंने खेल विभाग को पत्र लिखकर दी जानकारी देते हुए अपनी सहमति जताई। हाल ही में मुख्यमंत्री की ओर से विनेश फोगाट को ओलंपिक रजत पदक विजेता के समान पुरस्कार के लिए तीन विकल्प दिए गए थे।

विनेश ने चुना कैश अवार्ड

विनेश फोगाट ने 4 करोड़ रुपये कैश अवार्ड वाला विकल्प चुना है। हालांकि, उनके पास कैश अवॉर्ड के अलावा डिप्टी डायरेक्टर स्तर की सरकारी नौकरी या एचएसवीपी में प्लॉट का भी विकल्प मौजूद था। विनेश फोगाट का सहमति पत्र खेल विभाग को मिल गया है और इसी के साथ ही सम्मान राशि देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह पर किया परोक्ष हमला तो CM को लेकर कही ये बात; स्पीकर बोले- हम सब आपके साथ

विनेश फोगाट ने उठाए थे सवाल

विनेश फोगाट ने हाल ही में मुख्यमंत्री नायाब सिंह की घोषणा के बावजूद सम्मान नहीं मिलने पर विधानसभा में मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि पेरिस ओलंपिक फाइनल में जो हुआ, परमात्मा को कुछ और मंजूर था, मुझे उसका बहुत दुख हुआ। उस दौरान देश मे बहुत सी बातें चल रही थी। उस समय हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा था कि सिल्वर मैडल जीतने वाले को जो मिलता है वही सम्मान हम देंगे, लेकिन उसका क्या हुआ?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited