Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कमजोर होगा केस? पीड़िता के पिता के सवाल पर बोले- सब कुछ कोर्ट के सामने है

Wrestlers Protest Latest Update: इस बीच, भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रहा दिल्ली पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) उनके खिलाफ दर्ज दो मामलों की जांच रिपोर्ट अगले हफ्ते अदालत को सौंप सकता है।

Brij Bhushan Sharan Singh

बृजभूषण शरण सिंह महिला पहलवानों के आरोपों का सामना कर रहे हैं। (फाइलः IANS)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Wrestlers Protest Latest Update: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने नाबालिग पीड़िता के पिता के बयान से जुड़े सवाल पर कहा है कि अब सब कुछ कोर्ट में है और जो होगा देखा जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार (नौ जून, 2023) को समाचार एजेंसी एएनआई ने उनसे उन रिपोर्ट्स के बारे में सवाल किया, जिनमें दावा किया गया था कि कैंप के दौरान सेलेक्शन के लिए अनदेखी किए जाने के बाद नाबालिग पीड़िता के पिता ने 'बदला लेने' के लिए पॉक्सो (POCSO) के तहत शिकायत दर्ज कराई थी।

बृजभूषण के लिए बड़ी राहत, नाबालिग पहलवान के पिता ने यौन उत्पीड़न का फर्जी केस दायर करने की बात कबूली

उन्होंने बताया, "सारी चीजें कोर्ट के सामने हैं। सरकार ने भी आश्वासन दिया है कि 15 जून, 2023 तक चार्जशीट फाइल की जाएगी। उसे फाइल हो जाने दीजिए। मुझे नहीं लगता है कि मुझे अभी कुछ कहना चाहिए।" 'नाबालिग पीड़िता ने पॉक्सो से जुड़ी शिकायत दबाव में आकर दी है'...इस दावे से जुड़ी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर आगे पूछे जाने पर सिंह ने दो टूक कहा- यह कोर्ट का काम है।

वैसे, एक रोज पहले गुरुवार (आठ जून, 2023) को नाबालिग पहलवान के पिता ने बताया कि उन्होंने डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी क्योंकि वह अपनी बेटी के साथ हुई नाइंसाफी से नाराज थे। माना जा रहा है कि इस खुलासे से सिंह के खिलाफ मामला कमजोर हो सकता है। नाबालिग के पिता ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा था,‘‘यह बेहतर है कि सच अदालत में आने की बजाय अभी सामने आ जाए।’’

दरअसल, एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट, ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया सहित देश के टॉप पहलवान सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। सिंह पर एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited