प्रदर्शन पर अड़े पहलवानों को किसानों का फुल सपोर्टः बोले टिकैत- लड़कियां हारेंगी नहीं, राष्ट्रपति से मिलेगी खाप

Wrestlers Protest: दरअसल, भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों की ओर से यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं। प्रदर्शन पर अड़े रेसलर्स के आंदोलन के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की ओर से गुरुवार को आहूत देशव्यापी प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई।

Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक्शन को लेकर अड़े प्रदर्शनरत पहलवानों को किसानों और खाप पंचायतों का भरपूर समर्थन मिला है। गुरुवार (एक जून, 2023) को किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि लड़कियां हारेंगी नहीं। यह लड़ाई लड़ी जाएगी, क्योंकि खाप पंचायत का एक प्रतिनिधि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और सरकार से इस संबंध में भेंट करेगा।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश को झटका नहीं मानते पहलवान, बोले- प्रदर्शन जारी रहेगा

गुरुवार (एक जून, 2023) को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित शोरम गांव में हुई खाप महापंचायत में उन्होंने कहा, "हम शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात कह रहे हैं। यहां बहुत सारे फैसले हुए...फैसला तो यहां का सुरक्षित रख लिया गया, पर यह जरूर रहा कि राष्ट्रपति से मिलेंगे। पंचायत ने कहा कि राष्ट्रपति से खाप प्रतिनिधि मिलेंगे और कुरुक्षेत्र (हरियाणा में) में कल फैसले होंगे। यह लड़ाई लड़ी जाएगी...यह खाप पंचायत और लड़कियां हारेंगी नहीं, यह लड़ाई लड़ी जाएगी और उनके साथ अन्याय नहीं होगा।" दरअसल, बाल्यान खाप के मुखिया और भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने यह खाप महापंचायत बुलाई, जिसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से खापों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया।

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सीमाओं पर निगरानी कड़ी कर दी है और किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए अतिरिक्त चौकियां बनाई गई हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को इस बारे में एक सीनियर अफसर ने बताया, ‘‘सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। हमने सीमाओं पर अतिरिक्त चौकियां बनाई हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कानून व्यवस्था बनी रहे और कोई अप्रिय घटना नहीं हो। यह एहतियात के तौर पर किया गया है।’’

वैसे, इससे पहले मंगलवार को ओलंपिक मेडल विजेता (साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट) निवर्तमान भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने के विरोध में उत्तराखंड के हर की पौड़ी पहुंच गए थे। हालांकि, पौने दो घंटे बिताने के बाद वे कई खाप और राजनेताओं की ओर से यह कदम नहीं उठाने का अनुरोध करने पर वापस लौट आए थे। वहीं, बुधवार को सिंह की ओर से कहा गया था कि उनके खिलाफ एक भी आरोप सिद्ध होने पर वह खुद को फांसी पर चढ़ा लेंगे। बृजभूषण पर कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited