Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग महिला पहलवान ने शिकायत ली वापस- सूत्र

Wrestlers Protest: भारतीय पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के जो आरोप लगाए गए थे। उनमें एक नाबालिग महिला पहलवान ने पॉक्सो एक्ट में शिकायत की थी।

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत मिलती दिख रही है। खबर आ रही है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग महिला पहलवान ने अपनी शिकायत वापस ले ली है। सूत्रों की मानें तो नाबालिग पहलवान ने कोर्ट में अपनी शिकायत वापस ली है।

पिता और दादा थे मौजूद

भारतीय पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के जो आरोप लगाए गए थे। उनमें एक नाबालिग महिला पहलवान ने पॉक्सो एक्ट में शिकायत की थी। सूत्रों की मानें तो 2 जून को नाबालिग महिला पहलवान ने पटियाला हाउस कोर्ट में जाकर अपनी शिकायत वापस ले ली है। कोर्ट में नाबालिग पहलवान के साथ पिता और दादा दोनों मौजूद थे।

क्या कहा महिला पहलवान ने

सूत्रों के हवाले से खबर है कि मंगलवार को नाबालिग महिला पहलवान ने कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत वापस लेने के लिए अपने पिता और दादा के साथ बयान दर्ज कराए थे। उसके बाद कोर्ट में मार्जिस्टेट के सामने अपने बयान दर्ज कराकर अपनी शिकायत वापस ले ली। सूत्रों की मानें तो नाबालिग महिला पहलवान ने कोर्ट में कहा कि उसके साथ भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कभी sexual harassment नहीं किया है।

End Of Feed