पहलवानों के लिए ममता का कैंडिल मार्चः कहा- हम लड़ेंगे, मेनका भी बोलीं- यकीन है कि मिलेगा इंसाफ

Wrestlers Protest: इस बीच, ममता के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों ने एक जून, 2023 को एक संसदीय समिति की बैठक में विभिन्न खेल महासंघों में महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा संबंधी प्रावधानों पर चर्चा की मांग समिति के अध्यक्ष और भाजपा सांसद विवेक ठाकुर की ओर से खारिज किए जाने के बाद इससे बहिर्गमन कर दिया।

दीदी के नाम से मशहूर ममता बनर्जी ने कहा है कि वह पहलवानों से अनुरोध करूंगी कि वे यह लड़ाई न छोड़ें।

Wrestlers Protest: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी भी प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में आ गई है। गुरुवार (एक जून, 2023) को उन्होंने सूबे की राजधानी कोलकाता में रेसलर्स के सपोर्ट में कैंडिल मार्च में हिस्सा लिया और उसका नेतृत्व किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि वह तब तक लड़ेंगी जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता। लागातार दूसरे दिन शहर (कोलकाता) में प्रदर्शन में पहुंचीं बनर्जी ने पहलवानों के संघर्ष को ‘‘ जीवन, न्याय और आजादी का संघर्ष’’ करार दिया। उन्होंने कहा- मैं पहलवानों से अपना आंदोलन जारी रखने का अनुरोध करूंगी। यह लड़ाई जीवन, स्वतंत्रता और मानवीय न्याय के लिए है।

यह मार्च कोलकाता मैदान स्थित भारतीय फुटबॉल टीम के पहले कप्तान गोष्ठ पाल की प्रतिमा से शुरू होकर मायो-डफरिन रोड चौराहे पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर संपन्न हुआ। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद मेनका गांधी ने श्रीनगर में एक प्रोग्राम के दौरान कहा है कि उन्हें यकीन है कि प्रदर्शनरत पहलवानों को न्याय मिलेगा।

कोलकाता में बाइक की सवारी करते हुए ममता।

तस्वीर साभार : IANS

उधर, महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने यूपी के गोंडा में कहा कि पहलवान बार-बार अपनी मांगें बदल रहीं हैं, जबकि दिल्ली पुलिस इन आरोपों की जांच कर ही रही है।

End Of Feed