पहलवानों के प्रदर्शन से पीछे हट गईं रेसलर साक्षी मलिक? वायरल दावे के बीच रेसलर की आई यह सफाई

Wrestlers Protest: दरअसल, मलिक के साथ बजरंग पूनिया, विनेश फोगट और संगीता फोगट समेत कई ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद व भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आंदोलन कर अड़े हैं।

पहलवानों के प्रदर्शन के दौरान साक्षी मलिक को कंट्रोल करते हुए पुलिस वाले। (फाइल)

Wrestlers Protest: रेसलर साक्षी मलिक पहलवानों के प्रदर्शन से पीछे नहीं हटी हैं। यह बात सोमवार (पांच जून, 2023) को तब साफ करनी पड़ी, जब यह दावा सामने आया था कि वह प्रदर्शन से हट गई हैं। दरअसल, कुछ टीवी मीडिया रिपोर्ट्स में फ्लैश के तौर पर बताया गया था कि पहलवान मलिक ने प्रदर्शन से अपना नाम वापस लेने के बाद रेलवे की नौकरी ज्वॉइन कर ली है। देखते ही देखते यह बात सोशल मीडिया पर फैल गई, जिसके बाद उन्होंने इसी दावे से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट (टीवी चैनल की खबर का) शेयर करते हुए कहा- यह खबर सरासर गलत है।

मलिक के मुताबिक, "इंसाफ की लड़ाई में न हम में से कोई पीछे हटा है, न हटेगा...मैं सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूं। इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई गलत खबर न चलाई जाए।"

साक्षी के ट्वीट के बाद लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। @afsarkhanoffice ने कहा कि अगर आपने बिना न्याय मिले यह आंदोलन छोड़ दिया तब भविष्य में कोई आवाज नहीं उठाएगा। लोगों के साथ गलत होता जाएगा। कृपया पूरी लड़ाई लड़िएगा। आप लोग इंसाफ के लिए लड़ रहे हैं, जबकि देश आपके साथ है। नहीं तो बीजेपी वाले और अति कर देंगे।

End Of Feed