Wrestlers Protest: साक्षी मलिक ने दी चेतावनी, जब तक सभी मुद्दों का हल नहीं होगा तब तक एशियन गेम्स में नहीं लेंगे भाग

Wrestlers Protest : यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली पहलवानों की तरफ से साक्षी मलिक ने कहा कि जब तक सभी मुद्दों का समाधान नहीं हो जाता तब तक एशियन गेम्स मे हिस्सा नहीं लेंगे।

Sakshi Malik, Wrestlers Protest, Brij Bhushan Sharan Singh

Wrestlers Protest: साक्षी मलिक ने दी चेतावनी (तस्वीर-ani)

Wrestlers Protest : महिला पहलवान साक्षी मलिक ने शनिवार को कहा कि वह और अन्य पहलवान सभी मुद्दों के सुलझने के बाद ही एशियाई खेलों में भाग लेंगे। ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का हिस्सा रही हैं। हरियाणा के सोनीपत में आज आयोजित महापंचायत में साक्षी मलिक ने कहा कि हम एशियाई खेलों में तभी भाग लेंगे जब इन सभी मुद्दों का समाधान हो जाएगा। आप नहीं समझ सकते कि हम मानसिक रूप से किस दौर से गुजर रहे हैं। उधर पहलवान बजरंग पुनिया का कहना है कि हमने सरकार से कहा है कि अगर 15 जून तक कार्रवाई नहीं की गई तो हम विरोध प्रदर्शन का बड़ा आह्वान करेंगे और फैसला लेंगे।

एशियाई खेल 2023 चीन में आगामी सितंबर में होंगे हालांकि टूर्नामेंट से पहलवानों की वापसी भारत को भारी पड़ सकती है क्योंकि पिछले एशियाई खेलों 2018 में बजरंग पुनिया और विनेश फोगट गोल्ड मेडल विजेता थे। इससे पहले आज सुबह ओलंपियन बजरंग पुनिया ने कहा कि वे महापंचायत के दौरान समर्थन कर रहे लोगों के सामने सरकार से अपनी चर्चा रखेंगे। पुनिया ने एएनआई को बताया कि सरकार के साथ हमारी जो भी बातचीत हुई है, हम उन लोगों के साथ चर्चा करेंगे जो समर्थन कर रहे हैं और हमारे साथ खड़े हैं।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा था कि प्रदर्शनकारी पहलवानों से बातचीत सकारात्मक रही और विभिन्न मांगों पर फैसले लिए गए। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी पहलवानों के साथ यह बहुत सकारात्मक चर्चा थी। उनकी तरफ से आए सभी मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की गई। हमने कहा है कि चार्जशीट 15 जून तक दायर की जाएगी और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव 30 जून तक होंगे। खिलाड़ियों के लिए आंतरिक शिकायत कमिटी का गठन किया जाएगा और एक महिला खिलाड़ी या एक अधिकारी को इसका अध्यक्ष बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की एडहॉक कमिटी के लिए पहलवानों द्वारा दो कोचों के नाम भी प्रस्तावित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इसका सदस्य बनाया जाएगा। ठाकुर ने कहा कि पहलवानों ने संदेश दिया कि वे अपने समर्थकों को बातचीत से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि हम यह भी चाहते हैं कि खिलाड़ी जल्द ही मैट पर वापसी करें और आगे की प्रतियोगिताओं में भाग लें। सरकार की ओर से बातचीत की ताजा पेशकश के बाद पहलवानों ने बुधवार को अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited