पोडियम से फुटपाथ तक: दिल्ली में फिर धरने पर बैठे रेसलर्स, रात भर बाहर सोए देश के नामी पहलवान

डब्ल्यूएफआई के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन का नया दौर शुरू होता दिख रहा है। पहलवानों ने कहा कि हम चाहते हैं कि जिस रिपोर्ट में महिला पहलवानों के बयान दर्ज किए गए हैं, उसे सार्वजनिक किया जाए।

दिल्ली में फिर धरने पर बैठे रेस्लर्स (Credit: Vinesh Bhogat Twitter)

Wrestlers Spend Night At Jantar Mantar: देश के नामी-गिरामी पहलवान दिल्ली में एक बार फिर धरने पर बैठे हैं। ये पहलवान रेस्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया प्रमुख और अन्य स्टाफ पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी साल की शुरुआत में पहलवानों ने इसके खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया था, लेकिन सरकार के आश्वासन पर अपना विरोध वापस ले लिया था।

संबंधित खबरें

डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ प्रदर्शन

संबंधित खबरें

शीर्ष भारतीय पहलवानों ने इस साल की शुरुआत में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख और अन्य प्रशिक्षकों के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाते हुए विरोध किया था। पुलिस को दी गई अपनी नई शिकायत के साथ ये सभी पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर वापस आ गए हैं। सात महिला पहलवानों ने महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कनॉट प्लेस पुलिस थाने में यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed