Yediyurappa Retirement: येदियुरप्पा ने विधानसभा में दिया भावुक विदाई भाषण, पीएम मोदी ने खूब की तारीफ
अपने भाषण में येदियुरप्पा ने कहा, मैंने लोगों को यह टिप्पणी करते हुए सुना है कि भाजपा ने मेरे साथ अन्याय किया है और वह मेरी उपेक्षा कर रही है। भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने कभी मेरी उपेक्षा नहीं की।
येदियुरप्पा ने कहा, पद और सम्मान के लिए मोदी का ऋणी
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने आखिरकार आज सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। उन्होंने आज विधानसभा में अपना अंतिम भाषण दिया। येदियुरप्पा ने अपने भाषण में कहा कि मैंने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का फैसला किया है, लेकिन भाजपा को जिताने के लिए आखिरी सांस तक काम करूंगा। मेरा एकमात्र उद्देश्य भाजपा को सत्ता में वापस लाना है और मुझे यकीन है कि ऐसा होगा। कर्नाटक विधानसभा के बजट सत्र का आज आखिरी दिन था और इसी दौरान येदियुरप्पा ने अपना भाषण दिया। संबंधित खबरें
येदियुरप्पा ने कहा, पद और सम्मान के लिए मोदी का ऋणी
भाजपा के कद्दावर नेता ने अपने भाषण में कहा कि पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने उन लोगों पर भी निशाना साधा, जिन्होंने कहा था कि भाजपा ने उनके साथ अन्याय किया है। उन्होंने कहा, मैंने लोगों को यह टिप्पणी करते हुए सुना है कि भाजपा ने मेरे साथ अन्याय किया है और वह मेरी उपेक्षा कर रही है। भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने कभी मेरी उपेक्षा नहीं की। मोदी ने मुझे जो पद और सम्मान दिया, उसके लिए मैं उनका ऋणी हूं। मुझे जो अवसर और पद दिए गए हैं, मैं उन्हें कभी नहीं भूल सकता। संबंधित खबरें
येदियुरप्पा ने अपने भावुक भाषण में कहा कि अपने जीवन की अंतिम सांस तक मैं ईमानदारी से भाजपा के निर्माण और इसे सत्ता में लाने के लिए प्रयासरत रहूंगा। इसके बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस भ्रम में जी रहे हैं कि मोदी, भाजपा और आरएसएस का विरोध करने से उन्हें पहचान मिल जाएगी। इसमें कोई संदेह नहीं है कि जल्द ही उनका भ्रम चकनाचूर हो जाएगा। संबंधित खबरें
कर्नाटक के बजट की सराहना करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि इसने राज्य को विकास के पथ पर अग्रसर किया है। बजट के अच्छे पहलुओं पर चुप रहने और सिर्फ विरोध हेतु इसकी आलोचना करने के लिए उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया की निंदा की।संबंधित खबरें
पीएम मोदी ने येदियुरप्पा के भाषण को सराहा
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा में बी एस येदियुरप्पा के भाषण की सराहना करते हुए कहा कि इसमें पार्टी के आचार-विचार की झलक दिखती है। भाजपा की कर्नाटक इकाई की ओर से साझा किए गए येदियुरप्पा के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में मुझे यह भाषण बहुत प्रेरणादायक लगा। यह हमारी पार्टी के आचार-विचार को दर्शाता है। यह निश्चित रूप से अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को भी प्रेरित करेगा।संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी प्रधानमंत्री द्वारा येदियुरप्पा की प्रशंसा किए जाने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा के भाषण का तहे दिल से स्वागत किया। वह सभी के लिए एक मॉडल हैं, क्योंकि उन्होंने खुद को एक विनम्र पार्टी कार्यकर्ता कहा।’संबंधित खबरें
उन्होंने कहा, ‘अपने कद की परवाह किए बिना प्रधानमंत्री का किसी की सराहना करना और किसी की पीठ थपथपाना अनुसरण करने लायक है। येदियुरप्पा का मेरी ओर से पेश बजट की सराहना करना मेरे लिए एक प्रेरणा है।’ संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited