Honey Singh Death threats: यो यो हनी सिंह को गोल्डी बराड़ ने दी जान से मारने की धमकी, मिला वॉइस नोट
Honey Singh Death Threats: रैपर हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके बाद हनी सिंह की ओर से दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
हनी सिंह को मिली जान की धमकी
Honey Singh Death Threats: जाने-माने सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की ओर से दी गई है। हनी सिंह को कनाडा में बैठे गैंगस्टर की ओर से वॉइस नोट मिला है, जिसके बाद हनी सिंह की ओर से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में शिकायत दर्ज कराई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हनी सिंह खुद-ब-खुद दिल्ली पुलिस के हेडक्वार्टर भी पहुंचे थे।
वॉयस नोट के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हनी सिंह ने कहा, धमकी मिलने के बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर के साथ मुलाकात की। उन्होंने बताया, मुझे और मेरे स्टाफ को किसी ने कॉल की थी। फोन करने वाले ने अपना नाम गोल्डी बराड़ बताया था। उन्होंने कहा, इस कॉल के बाद मैं बहुत डरा हुआ हूं।
मूसेवाला हत्याकांड में आया था गोल्डी बराड़ का नाम
बता दें, पंजाब में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद गोल्डी बराड़ का नाम सामने आया था। गोल्डी बराड़ इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, गोल्डी बराड़, जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है और कनाडा से ही अपना गैंग चला रहा है। उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, अपहरण जैसे कई मामले दर्ज हैं।
लंबे समय बाद हनी सिंह ने किया है कमबैक
जाने-माने रैपर हनी सिंह ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से एक हिट गाने दिए हैं। हालांकि, वह अचानक से इंडस्ड्री से गायब हो गए थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया कि हनी सिंह नशे के आदी हो गए थे, जिस कारण वे बीमार भी रहने लगे। हालांकि, अब उन्होंने लंबे समय के बाद कमबैक किया है और फिर से एक के बाद एक हिट गाने दिए हैं। लेकिन, धमकी मिलने के बाद वे काफी डरे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि उनके साथ पहली बार ऐसा हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited