सुप्रीम कोर्ट से बाबा रामदेव और बालकृष्ण को मिली हल्की राहत, लेकिन IMA अध्यक्ष पर दिखाई सख्ती

योग गुरु बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के सीएमडी आचार्य बालकृष्ण पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापनों से संबंधित सुनवाई में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे।

बाबा रामदेव पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

Baba Ramdev in Supreme Court: योग गुरु बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के सीएमडी आचार्य बालकृष्ण पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापनों से संबंधित सुनवाई में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। इस मामले में बाबा रामदेव की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं और माफी मांगने के बावजूद सुप्रीम कोर्ट का रवैया काफी सख्त है। आज सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा पिछली बार जो माफीनामा छापा गया था वह छोटा था और उसमें पतंजलि केवल लिखा था। लेकिन दूसरा बड़ा है, उसके लिए हम प्रशंसा करते हैं कि उन्हें बात समझ में आई। अदालत ने कहा, आप केवल न्यूज पेपर और उस दिन की तारीख का माफीनामा जमा करें।

आईएमए अध्यक्ष पर दिखाई सख्ती

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि वह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष डॉ. आर.वी अशोकन के उस बयान को देखेगी, जिसमें पतंजिल मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण कहा गया है। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने न्यायमूर्ति हिमा कोहली की अध्यक्षता वाली पीठ को अवगत कराया कि उन्होंने सोमवार को एक मीडिया आउटलेट को दिए गए आईएमए अध्यक्ष अशोकन के "बहुत परेशान करने वाले साक्षात्कार" को देखा। पीठ में न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह भी शामिल थे

रोहतगी ने कहा, वह (आईएमए अध्यक्ष) कहते हैं कि अदालत ने हम पर उंगली क्यों उठाई, अदालत की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है। रोहतगी ने कहा कि यह अदालत की कार्यवाही में सीधा हस्तक्षेप है। पीठ ने कहा कि इसे रिकॉर्ड पर लाओ, हम इसे देखेंगे।

End Of Feed