Yoga Diwas 2024: हिमालय की बर्फीली चोटियों से लेकर गंगा के मैदानों तक छाया योग का खुमार, सशस्त्र सैनिकों के साथ राजनेता भी मना रहे योग दिवस

Yoga Diwas 2024: दुनिया आज 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है। इस मौके पर लोगों में योग की खुमारी छाई हुई है। न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर से लेकर हिमालय की बर्फीली चोटियों पर योग किया जा रहा है। दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में भी लोग योग के जरिए स्वस्थ्य रहने का संदेश दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्री से लेकर तमाम राजनेता भी योग दिवस के कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं...

दुनियाभर में मनाया जा रहा योग दिवस

Yoga Diwas 2024: 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की खुमारी दुनियाभर में छाई हुई है। योग के जरिए आज दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लोग स्वस्थ्य रहने का संदेश दे रहे हैं। जहां न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर पर जहां हजारों लोग एक साथ जुटकर योग आसन कर रहे हैं तो वहीं संयुक्त राष्ट्र में भी योग दिवस मनाया जा रहा है। भारत में भी केंद्रीय मंत्री व सभी राज्यों के मुख्यमंत्री योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर योग का संदेश दुनियाभर में फैला रहे हैं तो हिमालय की बर्फीली चोटियों पर डटे सेना के जवान भी कठिन योगाभ्यास करके चुस्त-दुरुस्त रहने का तरीका समझा रहे हैं।
बता दें, भारत की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का फैसला किया था। इस मौके पर देशभर के कोने-कोने में योग दिवस का उत्साह चरम पर है। राजनेताओं की बात करें तो सीएम योगी से लेकर धर्मेंद्र प्रधान तक और किरण रिजिजू से लेकर एडी कुमारस्वामी भी योग करके स्वस्थ्य रहने का संदेश दे रहे हैं। आइए जानते हैं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर किसने कहां किया योग...

टाइम्स स्क्वायर पर योग दिवस का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 पर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर भी योग दिवस मनाया जा रहा है। भारत के महावाणिज्यदूत बिनय प्रधान ने बताया कि हम टाइम्स स्क्वायर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। हमारे पास कई देशों से योग प्रतिभागी हैं और यह पूरे दिन चलने वाला है। आज हम लगभग 8,000 से 10,000 प्रतिभागियों की उम्मीद कर रहे हैं जो आज हमारे साथ योग करेंगे। मुझे वास्तव में खुशी है कि इस वर्ष योग दिवस की थीम 'स्वयं और समाज के लिए योग' है। मुझे यकीन है कि यह आज यहां और संयुक्त राज्य अमेरिका के अन्य विभिन्न हिस्सों में भाग लेने वाले सभी लोगों को प्रेरित करेगा।
End Of Feed