योग के लिए PM Modi ने टीम बनाई-मेहनत की, आज मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान

Yoga Day: मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के निदेशक डॉ. ईश्वर बसवा रेड्डी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय परंपरा और संस्कृति को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाना चाहते हैं। वह हर पल सिर्फ हमारे राष्ट्र के लिए ही सोचते हैं।

Yoga Day

Yoga Day: देश और दुनिया में आज योग दिवस की धूम है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग कार्यक्रम का हिस्सा बनें। इतना ही नहीं केंद्र सरकार के कई मंत्रियों ने भी योग दिवस पर अलग-अलग जगह जाकर योग से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है। इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी राष्ट्रपति भवन में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

देश में योग के विस्तार और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के निदेशक डॉ. ईश्वर बसवा रेड्डी की महत्वपूर्ण भूमिका है। रेड्डी पिछले 9 सालों से मनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को करते आ रहे है। उनका कहना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में योग को आज एक अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है।

हर पल राष्ट्र के बारे में सोचते हैं पीएम मोदी

रेड्डी ने कहा कि इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'योगा विद वसुधैव कुटुंबकम' है। क्योंकि इस बार जी 20 समिट की अध्यक्षता भारत कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय परंपरा और संस्कृति को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाना चाहते हैं। वह हर पल सिर्फ हमारे राष्ट्र के लिए ही सोचते हैं। यही वजह है कि जब वह पीएम बने तब उन्होंने यह योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए टीम बनाई और मेहनत की, जिसका नतीजा पूरे विश्व के सामने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर है।

End Of Feed