Bangladesh Violence:'भारत को अपने अल्पसंख्यक हिंदू भाइयों के साथ खड़ा होना चाहिए', बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा पर बोले बाबा रामदेव

Baba Ramdev on Bangladesh Violence: बाबा रामदेव ने कहा कि भारत को बड़ी घटनाओं को रोकने के लिए कूटनीतिक और राजनीतिक प्रयास करने चाहिए और यदि आवश्यक हो तो बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए।

Photo : BCCL

बाबा रामदेव ने बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा पर चिंता जताई

मुख्य बातें
  1. बाबा रामदेव ने राजनीतिक अशांति के बीच बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा पर भी चिंता जताई
  2. कहा-भारत को बड़ी घटनाओं को रोकने के लिए कूटनीतिक और राजनीतिक प्रयास करने चाहिए
  3. कई पूर्व राजनयिकों और विशेषज्ञों ने बांग्लादेश की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है
Targeted Attacks on Hindus Houses in Bangladesh: योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों, मंदिरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर टारगेटेड हमलों (Attacks on Hindus in Bangladesh) की निंदा की और केंद्र से आग्रह किया कि वह पड़ोसी देश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कूटनीतिक और राजनीतिक रूप से हर संभव प्रयास करे। उन्होंने देश में राजनीतिक अशांति के बीच बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा पर भी अपनी चिंता व्यक्त की, जिसमें छात्र विरोध प्रदर्शन और प्रधान मंत्री शेख हसीना का इस्तीफा शामिल है।
रामदेव ने कहा, 'जिस तरह से कट्टरपंथी ताकतें बांग्लादेश में हिंदू घरों, मंदिरों और व्यवसायों पर सुनियोजित हमले कर रही हैं, वह शर्मनाक और खतरनाक दोनों है।' उन्होंने कहा, 'मुझे डर है कि भारत को सतर्क रहने की आवश्यकता होगी ताकि हमारे हिंदू भाइयों की माताओं, बहनों और बेटियों का सम्मान और गरिमा दांव पर न लगे। पूरे देश को अपने अल्पसंख्यक हिंदू भाइयों के साथ पूरी ताकत से खड़ा होना होगा।'

' हमें वहां रहने वाले हिंदुओं की रक्षा करने में अपनी ताकत दिखानी चाहिए'

रामदेव ने कहा, 'हमने बांग्लादेश बनाने में मदद की; अगर हम बांग्लादेश बना सकते हैं, तो हमें वहां रहने वाले हिंदुओं की रक्षा करने में अपनी ताकत दिखानी चाहिए।' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारत में कुछ लोग जाति, धर्म और आरक्षण के मुद्दों की आड़ में देश के भीतर इसी तरह की अशांति भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।
End Of Feed
अगली खबर