जब योगी आदित्यनाथ की तलाश में गोरखपुर पहुंचे थे उनके पिता, सिर मुड़ाए भगवा वस्त्रों में देख कही थी ये बात

Yogi Adityanath Birthday: योगी आदित्‍यनाथ महंत अवेद्यनाथ के बुलावे पर गोरखपुर आ गए और सिर मुड़ाकर भगवा वस्‍त्र धारण कर लिए। तब ढूंढते हुए उनके पिता आनंद सिंह बिष्‍ट गोरखपुर पहुंचे थे और अपने बेटे के रूप को देखकर चौंक गए थे।

CM Yogi Adityanath Birthday

Yogi Adityanath Birthday Lesser Known Facts: 25 करोड़ से अधिक जनसंख्या वाले सूबे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, गोरक्षपीठधीश्वर, महंत योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन है। नाथपंथ के मुख्यालय माने जाने वाले गोरखपुर स्थित गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक संयोग जुड़ा है। 5 जून को, जिस दिन पूरी दुनिया में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, उसी दिन योगी का जन्मदिन भी पड़ता है। जन्मदिन, विश्व पर्यावरण दिवस और जन, जंगल एवं जल संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता इस अवसर को खास बना देती है। अपने जन्मदिन और विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गोरखनाथ मन्दिर परिसर स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ गो सेवा केन्द्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरिशंकरी ( बरगद, पीपल, पाकड़ ) का वृक्षारोपण किया। उससे पहले मंदिर में उन्होंने रुद्राभिषेक किया।

पंचूर से ऐसे गोरखपुर पहुंचे योगी

दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री, पांच बार गोरखपुर से सांसद रहने वाले योगी आदित्‍यनाथ महंत अवेद्यनाथ के बुलावे पर गोरखपुर आए थे और फिर यहीं रह गए। उन्होंने नाथ संप्रदाय की प्रथा के अनुसार सिर मुड़ाकर भगवा वस्‍त्र धारण कर लिए। बात 1992 की है जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक कार्यक्रम में अवेद्यनाथ महाराज को योगी आदित्‍यनाथ का भाषण बेहद पसंद आया। उन्‍होंने चलते वक्‍त अजय सिंह बिष्‍ट (उस वक्‍त नाम) को गोरखपुर आने का निमंत्रण दिया।

इसी बुलावे पर वह अपने गांव पंचूर से गोरखपुर जाने की कहकर घर से न‍िकल गए। उनकी मां को लगा कि गोरखपुर जाकर वह कोई नौकरी करेंगे। योगी गांव से निकले और छह महीने तक उनकी कोई खबर नहीं मिली। इस बात ने उनके पिता, मां सहित पूरे परिवार को चिंता में डाल दिया। पूरा परिवार उनकी खोज में जुट गया था, यहां वहां तलाश शुरू हुई। काफी समय तक यह पता ही नहीं चला कि वह कहां हैं।

End Of Feed