Road Accident in UP : देवरिया में ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, CM योगी ने जताया दु:ख
Road Accident in UP : देवरिया के रुद्रपुर के पास भरटोला गांव है, जहां का एक परिवार क्रेटा गाड़ी से बिहार के मैरवां में उपनयन संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। वहीं बीच में भाटपाररानी थानांतर्गत बहियारी जंगल पड़ता है जहां पर कार की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई।
देवरिया हादसे में पांच की मौत। (प्रतीकात्मक फोटो)
Road Accident in UP : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोमवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। सलेमपुर मैरवा मार्ग पर बहियारी बघेल गांव के पास बिहार जा रहे लोगों की कार की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी और कार से लोगों को बाहर निकालने में जुट गए। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई में जुट गए।
बिहार जा रहा था पूरा परिवार
देवरिया के रुद्रपुर के पास भरटोला गांव है, जहां का एक परिवार क्रेटा गाड़ी से बिहार के मैरवां में उपनयन संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। वहीं बीच में भाटपाररानी थानांतर्गत बहियारी जंगल पड़ता है जहां पर कार की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई और कार के परखच्चे उड़े गए। हादसे में कार सवार 50 वर्षीय प्रमिला, 40 वर्षीय त्रिशुला, 45 वर्षीय गीता, 35 वर्षीय सिद्धि और तीन वर्षीय रिपुदमन की मौत हो गई और 30 वर्षीय अंजना व 30 वर्षीय देवेश घायल हुए हैं। पुलिस की मदद से दोनों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि अधिवक्ता का परिवार और उनके दामाद मैरवा जा रहे थे। फुलवरिया चौराहे के पास कार का अगला पहिया फटने से बड़ा हादसा हो गया। मामला सामने आया है एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हुई है और टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है।
सीएम योगी ने जताया दु:ख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में हुई सड़क दुर्घटना और जनहानि पर दुःख प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की है। सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उनके समुचित उपचार हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited