'ये क्या देंगे सुरक्षा, सबसे ज्यादा खतरा इन्हीं से', महिला सुरक्षा पर सपा पर बिगड़े योगी आदित्यनाथ

UP CM Yogi Adityanath : विधानसभा में उत्तर प्रदेश के सीएम ने दिवंगत मुलायम सिंह यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'यही नहीं, ये उस पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसने कभी कहा था कि लड़के हैं, लड़के गलती कर देते हैं। ये महिला की सुरक्षा क्या करेंगे? महिला सुरक्षा के लिए ये समाजवादी खुद ही एक गंभीर खतरा हैं।

यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ।

मुख्य बातें
  • विधानसभा में महिला सुरक्षा को लेकर सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को घेरा
  • सीएम ने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए समाजवादी खुद एक बड़ा खतरा हैं
  • नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे को दी बधाई, बोले-मैं आपका सम्मान करता हूं
Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश की विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीखे अंदाज में नजर आए। महिला सुरक्षा पर बोलते हुए उन्होंने मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को सबसे ज्यादा खतरा समाजवादियों से है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से सतर्क और सचेत है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए भाजपा सरकार कितनी प्रतिबद्ध है, इसका पता एंटी रोमियो स्क्वॉयड के गठन से चलता है।

सबसे पगले शोहदों पर लगाम लगाया-योगी

विधानसभा में सीएम योगी ने कहा, 'यह सरकार महिला सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से गंभीर है। यह गंभीरता का परिणाम ही है कि सरकार में आते ही इस सरकार ने शोहदों पर लगाम लगाने के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉयड का गठन किया। मुझे बताता हुए दुख है कि जब हमने इसका गठन किया तो समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले इसका विरोध किया। मुझे बोलने में संकोच नहीं है कि महिला अपराध से जुड़े ज्यादातर मामलों में सपा के लोगों की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्तता रही है।'
End Of Feed