मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी हिट रहे CM योगी, जानें जहां-जहां की रैली, वहां कैसा रहा रिजल्ट

2023 India State Legislative Assembly election: चार राज्यों में से भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान) में कमाल कर दिया। इन राज्यों में कमल खिलाने की अपील करने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे। उन्होंने इन राज्यों में 57 रैलियां व रोड शो किया। आइये जानते हैं कि जहां जहां सीएम योगी ने रैली या रोड शो किया, वहां भाजपा प्रत्याशियों का नतीजा कैसा रहा।

CM Yogi Adityanath in Assembly Elections 2023

2023 India State Legislative Assembly election: चार राज्यों में से भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान) में कमाल कर दिया। मध्य प्रदेश में जहां फिर से भाजपा की सरकार बनी, वहीं राजस्थान व छत्तीसगढ़ में जनता ने हाथ का साथ जोड़ दिया। यहां भी कमल ने कमाल कर दिया। वहीं इन राज्यों में कमल खिलाने की अपील करने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे। उन्होंने इन राज्यों में 57 रैलियां व रोड शो किया। आइये जानते हैं कि जहां जहां सीएम योगी ने रैली या रोड शो किया, वहां भाजपा प्रत्याशियों का नतीजा कैसा रहा।

मध्य प्रदेश में भी योगी आदित्यनाथ ने की अपील

मध्य प्रदेश में विकास की बदौलत भाजपा सरकार की वापसी हुई। यहां यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार दिन में 16 रैली की और 29 प्रत्याशियों के लिए कमल खिलाने का अनुरोध किया था। रविवार को जब चुनाव परिणाम आया तो 22 सीटों पर कमल खिला।

  • शुजालपुर-इंद्र सिंह परमार- जीत
  • कालापीपल- घनश्याम चंद्रवंशी- जीत
  • खातेगांव-आशीष गोविंद शर्मा- जीत
  • सोनकच्छ- राजेश सोनकर- जीत
  • बागली- मुरली भवरा- जीत
  • नरसिंहपुर-प्रहलाद सिंह पटेल- जीत
  • गाडरवाला-राव उदय प्रताप सिंह- जीत
  • तेंदुखेड़ा-विश्वनाथ सिंह पटेल- जीत
  • गोटेगांव-महेंद्र नागेश- जीत
  • पन्ना- बृजेंद्र प्रताप सिंह- जीत
  • उदयपुरा- नरेंद्र शिवाजी पटेल- जीत
  • भोजपुरा- सुरेंद्र पटवा- जीत
  • सांची-डॉ. प्रभुराम चौधरी- जीत
  • राजनगर- अरविंद पटेरिया- जीत
  • चंदला- दिलीप अहिरवार- जीत
  • भिंड- नरेंद्र सिंह कुशवाहा- जीत
  • ग्वालियर साउथ-नारायण सिंह कुशवाहा- जीत
  • ग्वालियर-प्रद्युम्न सिंह तोमर- जीत
  • पवई-प्रहलाद लोधी- जीत
  • मुंगावली- बृजेंद्र सिंह यादव- जीत
  • चंदेरी-जगन्नाथ सिंह रघुवंशी- जीत
  • बैरसिया-विष्णु खत्री- जीत
End Of Feed