आज पूरी होगी राजभर की चाहत! योगी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार; जानें कौन-कौन ले सकता है शपथ

Yogi Cabinet Expansion: यूपी की योगी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार आज संभव है। ओम प्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान समेत अन्य नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। हाल ही में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष राजभर ने मंत्री बनने की उम्मीद जताई थी। आपको समझाते हैं सारा गणित।

आज ओम प्रकाश राजभर बनेंगे मंत्री?

Uttar Pradesh: कभी प्यार-कभी तकरार... ओम प्रकाश राजभर के भारतीय जनता पार्टी से कुछ ऐसे ही रिश्ते रहे हैं। योगी सरकार 1.0 में मंत्री रहे ओपी राजभर ने लंबे वक्त तक योगी और मोदी के खिलाफ तीखे सुर अख्तियार किए रखा। बीते दो दिन पहले उन्होंने उम्मीद जताई थी कि एक हफ्ते के भीतर वो मंत्री बनेंगे, अब आझ उनकी ये चाहत पूरी होने वाली है। बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश राजभर समेत कई दिग्गज योगी सरकार के मंत्रिमंडल में आज शपथ ले सकते हैं।

राजभर समेत ये नेता आज ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

योगी 2.O मंत्रिमंडल में आज होने वाले विस्तार में सुभासपा से ओम प्रकाश राजभर, भाजपा से MLC दारा सिंह चौहान के साथ पुरकाजी (मुजफ्फरनगर) सीट से तीसरी बार के विधायक अनिल कुमार RLD के कोटे से कैबिनेट मंत्री की शपथ ले सकते हैं।

दो दिन पहले ही राजभर ने किया था मंत्री बनने का दावा

ओपी राजभर प्रदेश में 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के गठबंधन में शामिल थे, लेकिन वह कुछ माह पूर्व फिर से राजग में शामिल हो गए जिसके बाद से उन्हें योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार में मंत्री बनाने की लगातार अटकलें रही हैं। दो दिन पहले ही राजभर ने मीडिया से बातचीत करते हुए इसी सप्ताह मंत्री बनने की उम्मीद जताई थी। ओम प्रकाश राजभर ने कहा था 'आप लोगों की भावनाओं की कद्र इसी हफ्ते पूरी हो जायेगी।' राजभर पहले भी कई बार खुद को मंत्री बनाये जाने का दावा कर चुके हैं।

End Of Feed