योगी सरकार का माफिया-अपराधियों पर डबल अटैक, CBI ने अतीक के शूटर अब्दुल पर कसा शिकंजा
होली के त्योहार के दौरान रुके बुलडोजर के पहिए अब अतीक और उसके गिरोह के सदस्यों को कुचलने को बेताब हैं। माफिया के खिलाफ अभियान दोबारा शुरू हो गया है।
योगी सरकार दोबारा एक्शन में आई
Crackdown on Mafia in UP: होली के बाद योगी सरकार दोबारा एक्शन में आ गई है। पूरे उत्तर प्रदेश में माफिया और अपराधियों के खिलाफ दोहरा हमला शुरू कर दिया है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक राज्य की जांच एजेंसियों के बाद अब केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने भी माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अतीक अहमद के शूटर अब्दुल कावी की अपराध से कमाई गई संपत्ति का हिसाब लेने गुरुवार को सीबीआई की टीम कौशाम्बी पहुंची।
पुराने भरोसेमंद शूटरों की मदद लेता है अतीक
जांच एजेंसियों को मिले इनपुट्स में यह बात भी सामने आई है कि गुजरात की जेल में बंद माफिया अतीक अहमद कई वारदातों में अपने पुराने भरोसेमंद शूटरों की मदद लेता है। ऐसा ही एक शूटर है अब्दुल कावी जो पिछले 14 साल से पुलिस हिरासत से बाहर है। बयान में कहा गया है कि उमेश पाल हत्याकांड में भी उसके शामिल होने के संकेत मिले हैं, जिसके बाद कौशांबी जिले के जमालपुर भखंडा में कावी के तीन करोड़ के अवैध घर पर बुलडोजर चला था।
कावी की संपत्ति का हिसाब लेने के लिए सीबीआई
कावी की संपत्ति का हिसाब लेने के लिए सीबीआई की दो सदस्यीय टीम गुरुवार को कौशांबी जिले की मंझनपुर तहसील पहुंची। करोड़ों रुपये की संपत्ति अवैध रूप से अब्दुल कावी के करीबी दोस्तों द्वारा अर्जित की गई थी। इसमें कहा गया है कि उमेश पाल हत्याकांड के तार 18 साल पहले प्रयागराज में बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड से भी किसी न किसी रूप में जुड़े हुए हैं।
इन संबंधों की पड़ताल करने के लिए सीबीआई की जांच टीम कौशांबी के मंझनपुर तहसील पहुंची। दिल्ली से आए दो अधिकारियों ने तहसीलदार भूपाल सिंह से करीब ढाई घंटे तक बात की। जानकारी के अनुसार माफिया अतीक के शूटर रहे अब्दुल कावी के बारे में कई सवाल पूछे गए।
अब्दुल के पूरे परिवार की संपत्ति खंगाली
सीबीआई ने शूटर अब्दुल कावी के परिवार की चल अचल संपत्ति के राजस्व रिकॉर्ड की भी जानकारी जुटाई है। इसके अलावा सीबीआई तहसील अभिलेखागार में भी गई जहां उसने एसडीएम मंझनपुर से जमालपुर भखंडा और रकसराय गांवों के जमीन के रिकॉर्ड के ब्लूप्रिंट हासिल किए। इसमें शूटर अब्दुल कावी के पिता अब्दुल अजीज, पत्नी कनीज फातिमा, भाई अब्दुल वली, उसकी पत्नी फैजिया बानो, भाई अब्दुल कादिर, उसकी पत्नी बुशरा, भाई अब्दुल मुघानी और उसकी पत्नी शाहीन बानो के कागजात शामिल हैं।
इसमें कहा गया है कि होली के त्योहार के दौरान रुके बुलडोजर के पहिए अब अतीक और उसके गिरोह के सदस्यों को कुचलने को बेताब हैं। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान के मुताबिक अतीक अहमद गैंग से जुड़े तीन दर्जन से ज्यादा लोगों की पीडीए द्वारा तैयार की गई सूची के मद्देनजर कार्रवाई की प्रक्रिया दोबारा शुरू होने जा रही है।
(ANI Input)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
लोकसभा में क्या कुछ होने वाला है बड़ा? 13-14 दिसंबर के लिए BJP और कांग्रेस ने सांसदों को जारी किया व्हिप
राज्यसभा में विपक्ष के बोलने का अधिकार और विचारों की अभिव्यक्ति का हनन आम बात, बिफरे मल्लिकार्जुन खरगे
क्यों डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हुए थे देवेन्द्र फडणवीस? इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव के मंच पर खुद किया खुलासा
'बात करते समय मत लीजिए मेरी फोटो...' One Nation One Election पर बात करते हुए कंगना रनौत ने हाथ उठाकर टोका
जब अटल जी ने कर लिया था मुझे तलब...फडणवीस ने सुनाया मॉडलिंग से जुड़ा वो दिलचस्प किस्सा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited