योगी सरकार का माफिया-अपराधियों पर डबल अटैक, CBI ने अतीक के शूटर अब्दुल पर कसा शिकंजा

होली के त्योहार के दौरान रुके बुलडोजर के पहिए अब अतीक और उसके गिरोह के सदस्यों को कुचलने को बेताब हैं। माफिया के खिलाफ अभियान दोबारा शुरू हो गया है।

योगी सरकार दोबारा एक्शन में आई

Crackdown on Mafia in UP: होली के बाद योगी सरकार दोबारा एक्शन में आ गई है। पूरे उत्तर प्रदेश में माफिया और अपराधियों के खिलाफ दोहरा हमला शुरू कर दिया है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक राज्य की जांच एजेंसियों के बाद अब केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने भी माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अतीक अहमद के शूटर अब्दुल कावी की अपराध से कमाई गई संपत्ति का हिसाब लेने गुरुवार को सीबीआई की टीम कौशाम्बी पहुंची।

संबंधित खबरें

पुराने भरोसेमंद शूटरों की मदद लेता है अतीक

संबंधित खबरें

जांच एजेंसियों को मिले इनपुट्स में यह बात भी सामने आई है कि गुजरात की जेल में बंद माफिया अतीक अहमद कई वारदातों में अपने पुराने भरोसेमंद शूटरों की मदद लेता है। ऐसा ही एक शूटर है अब्दुल कावी जो पिछले 14 साल से पुलिस हिरासत से बाहर है। बयान में कहा गया है कि उमेश पाल हत्याकांड में भी उसके शामिल होने के संकेत मिले हैं, जिसके बाद कौशांबी जिले के जमालपुर भखंडा में कावी के तीन करोड़ के अवैध घर पर बुलडोजर चला था।

संबंधित खबरें
End Of Feed