कांवड़ मार्ग पर योगी सरकार का 'विशेष प्रबंध', 'पहले पहचान बताओ फिर दुकान लगाओ'

Muzaffarnagar Kanwar Yatra : मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि हमारी कोशिश है कि कांवड़ यात्रा के दौरान कहीं आरोप-प्रत्यारोप और कानून-व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति न बने। मार्ग पर सभी दुकानदार स्वेच्छा से इस निर्देश का पालन कर रहे हैं।

मुख्य बातें
  • मुजफ्फरनगर के 240 किलोमीटर कांवड़ मार्ग पर योगी सरकार ने किए खास प्रबंध
  • मार्ग पर खाने-पीने की चीजें बेचने वाले दुकानदारों को अपना नाम लिखकर बताना होगा
  • एसएसपी का कहना है कि किसी तरह के विवाद से बचने के लिए ये उपाय किए गए हैं

Muzaffarnagar Kanwar Yatra : मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा मार्ग पर कांवड़ियों के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सरकारी आदेश जारी किया है। इस सरकारी आदेश के तहत कांवड़ मार्ग पर स्थित सभी होटलों, दुकानों एवं ठेले लगाने वाले दुकानदारों को अपनी दुकान के सामने नाम लिखकर अपनी पहचान बतानी होगी। इस मार्ग पर दुकानदारों ने इस सरकारी फरमान का पालन करना भी शुरू कर दिया है। मुजफ्फरनगर के एसएसपी ने कहा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान खाने-पीने की सामग्री को लेकर कहीं कोई विवाद न हो, इसलिए यह व्यवस्था बनाई गई है।

अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

इस सरकारी फरहमान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा। X पर अपने पोस्ट में अखिलेश यादव ने प्रशासन से सवाल किया कि जिसका नाम गुड्डू, मुन्ना, छोटू या फत्ते है, उसके नाम से क्या पता चलेगा? जिला पुलिस के इस फैसले पर एआईएमआईएम अध्‍यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पहले ही ऐतराज जता चुके हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसा करके मुसलमानों को कांवड़ यात्रा से दूर किया जा रहा है।

End Of Feed