Yogi PM Modi Meeting:पीएम मोदी और जेपी नड्डा से मिले सीएम योगी, यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें-Video

UP CM Yogi PM Modi Meeting: यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में पीएम मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।

UP CM Yogi JP Nadda Meeting: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बुधवार को गवर्नर आनंदीबेन पटेल से मिलने के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार की फिर शुरू हुई अटकलों के बीच यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi) ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की, इसे खासा अहम बताया जा रहा है।

तीन बार हुआ गाड़ी का चालान तो रद्द होगा ड्राइविंग लाइसेंस, योगी सरकार ने लिया फैसला

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक लोकसभा चुनावों से पहले मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है और यह मुलाकात उसी कड़ी में हो रही है, योगी आदित्यनाथ मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या में चल रहे राम मंदिर के निर्माण कार्य और अयोध्या के विकास कार्यों की प्रगति को लेकर जानकारी दी।

सीएम योगी ने अयोध्या के विकास से जुड़ी अहम परियोजनाओं के पूर्ण होने की टाइमलाइन से भी प्रधानमंत्री मोदी को अवगत कराया। जनवरी 2024 में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन समारोह की तैयारियों को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। दोनों नेताओं के बीच उत्तर प्रदेश के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होने की बात कही जा रही है।

योगी आद‍ित्‍यनाथ लगभग डेढ़ घंटे प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी के साथ रहे मोदी से हुई मुलाकात को लेकर योगी ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर तस्वीरें शेयर कर लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज नई दिल्ली में आत्मीय सान्निध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। सशक्त, सुरक्षित और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए आपका मार्गदर्शन संबल प्रदान करता है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!'

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके आवास पर पहुंचे

पीएम मोदी से मिलने के बाद योगी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। नड्डा से भेंट के संबंध में भी योगी ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर तस्वीरें शेयर कर लिखा, 'आज नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी से शिष्टाचार भेंट की। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक आभार!'

गौर हो कि उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लंबे समय से अटकलें चल रही हैं, वहीं पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत दिए जा रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited