Yogi PM Modi Meeting:पीएम मोदी और जेपी नड्डा से मिले सीएम योगी, यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें-Video

UP CM Yogi PM Modi Meeting: यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में पीएम मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।

UP CM Yogi JP Nadda Meeting: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बुधवार को गवर्नर आनंदीबेन पटेल से मिलने के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार की फिर शुरू हुई अटकलों के बीच यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi) ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की, इसे खासा अहम बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक लोकसभा चुनावों से पहले मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है और यह मुलाकात उसी कड़ी में हो रही है, योगी आदित्यनाथ मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या में चल रहे राम मंदिर के निर्माण कार्य और अयोध्या के विकास कार्यों की प्रगति को लेकर जानकारी दी।

सीएम योगी ने अयोध्या के विकास से जुड़ी अहम परियोजनाओं के पूर्ण होने की टाइमलाइन से भी प्रधानमंत्री मोदी को अवगत कराया। जनवरी 2024 में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन समारोह की तैयारियों को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। दोनों नेताओं के बीच उत्तर प्रदेश के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होने की बात कही जा रही है।

End Of Feed