'यू इडियट...' वीर सावरकर वाले बयान को लेकर राहुल गांधी पर बरसे राज ठाकरे, बोले- आपकी हैसियत क्या है?

Raj Thackeray slams Rahul Gandhi : वीर सावरकर के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने वीर सावरकर के खिलाफ दिये गये बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तीखी आलोचना की है।

वीर सावरक पर दिए बयान को लेकर राहुल गांधी पर बरसे राज ठाकरे

Mumbai News: वीर सावरकर (Veer Savarkar) पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray ) ने उन पर तीखा हमला किया है। राज ठाकरे ने रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए उन्हें 'गधा' कहा। रविवार को राज्य में एक रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, 'यू इडियट। सावरकर पर बोलने के लिए आपकी क्या हैसियत है, जो जेल में बंद थे और इतने दर्द से गुजरे?'

संबंधित खबरें

राज का हमलासावरकर के खिलाफ बयान देने के बाद ठाणे नगर पुलिस स्टेशन में राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। राहुल की टिप्पणी के जवाब में ठाकरे ने रविवार को कहा कि सावरकर ने जो किया वह उनकी 'रणनीति' का हिस्सा था। उन्होंने कहा, 'क्या आप जानते हैं सावरकर कौन थे? उन्हें जहां रखा गया था वहां क्या कर रहे थे? आपने किन कठिनाइयों का सामना किया? शिवाजी महाराज ने भी अपने किले मिर्जा राजे को दे दिए थे। वे उपहार नहीं, बल्कि एक रणनीति थी।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed