चुनाव जीतने के बाद बदल गए अजित पवार? लोगों से बोले- आपने वोट दिया, इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरे मालिक हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार एक जनसभा के दौरान लोगों पर ही भड़क उठे। जनसभा के दौरान कई लोगों ने उन्हें ज्ञापन सौंपे, जिसके बाद वो भड़क गए।

एक जनसभा के दौरान एनसीपी नेता अजित पवार

एनसीपी नेता अजित पवार चुनाव जीत चुके हैं, डिप्टी सीएम बन चुके हैं, शायद यही कारण है कि उनके तेवर अब बदले दिख रहे हैं। सोमवार को अजित पवार ने एक जनसभा के दौरान जो कुछ कहा है, उसकी जमकर आलोचना हो रही है। अजित पवार ने कहा कि लोगों ने उन्हें वोट दिया है तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो उनके मालिक हो गए हैं।

लोगों के ज्ञापन पर भड़के

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार एक जनसभा में उस समय अपना आपा खो बैठे जब बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें विभिन्न मांगों के साथ ज्ञापन सौंपे। गुस्साए अजित पवार ने लोगों से कहा कि वे सिर्फ इसलिए उनके ‘‘मालिक’’ नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने उन्हें वोट दिया है।

End Of Feed