अजब-गजब: जूते चोरी हुए तो युवक ने मौके पर बुला ली पुलिस, खंगालना पड़ा CCTV फुटेज
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस तरह के नासमझी भरे कारण के लिए पुलिस को बुलाने के औचित्य पर सवाल उठाया क्योंकि कभी-कभी अधिक गंभीर अपराधों पर पुलिस तुरंत प्रतिक्रिया नहीं देती है।
File photo
Karnataka news: कर्नाटक में आपात नंबर 112 के इस्तेमाल का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मंगलुरु में एक युवक ने सभागार के बाहर से अपने जूते चोरी होने की शिकायत पुलिस से करते हुए मौके पर उसे बुला लिया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि युवक रविवार को शरावु मंदिर के पास एक सभागार में गया था, जहां उसने प्रवेश करने से पहले अपने जूते बाहर ही उतार दिए और जब लौटा तो वहां जूते नहीं थे। उसने तभी 112 सेवा पर फोन किया और पुलिस मौके पर पहुंच गई।
खंगाला सीसीटीवी फुटेज
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को पता चला कि एक दूसरा युवक जूते पहनकर चला गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और उस व्यक्ति की तलाश में जुट गयी है, जिसने जूते चुराए हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस तरह के नासमझी भरे कारण के लिए पुलिस को बुलाने के औचित्य पर सवाल उठाया क्योंकि कभी-कभी अधिक गंभीर अपराधों पर पुलिस तुरंत प्रतिक्रिया नहीं देती है।
जांच कर रही है पुलिस
मंगलुरु के पुलिस आयुक्त कुलदीप कुमार आर. जैन ने बताया अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि युवक ने किसी शरारती इरादे से 112 नंबर पर कॉल किया या फिर गायब हुआ उसका जूता महंगा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और 112 पर सूचना मिलने के बाद जूते चोरी की शिकायत दर्ज की।
अधिकारी ने कहा, हालांकि कुछ कॉल नासमझी भरे लग सकते हैं, लेकिन ऐसे कृत्यों के पीछे की मंशा गंभीर हो सकती है क्योंकि इससे सामाजिक शांति भंग होने की संभावना होती है। इसलिए पुलिस के लिए घटनास्थल पर जाना और मामले की जांच करना जरूरी हो जाता है। मंगलुरु पुलिस को एक अभियान शुरू किए जाने के बाद 112 पर कई कॉल मिली है। इस अभियान के तहत लोगों से इस सेवा का प्रयोग करने का आग्रह किया गया था। (Bhasha Input)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited