Pune : ओवरटेक करना पड़ा भारी, स्कूल बस के नीचे आया बाइक सवार, मौत

Pune News : चिंचवड के पिंपले गुरव इलाके से शैलेष अपने दोपहिया वाहन से जा रहा था। इसी समय एक स्कूल बस को ओवरटेक करने के चक्कर में रास्ते पर लगे सफेद रंग के पट्टे पर उसकी बाइक फिसल गई।

पिंपरी चिचवड़ में सड़क हादसे में युवक की मौत।

पुणे: पिंपरी चिंचवड में स्कूल बस को ओवर टेक करने के चक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई। इस हादसे का CCTV वीडियो सामने आया है। मरने वाले शख्स का नाम शैलेश गजानन जगताप है। चिंचवड के पिंपले गुरव इलाके से शैलेष अपने दोपहिया वाहन से जा रहा था। इसी समय एक स्कूल बस को ओवरटेक करने के चक्कर में रास्ते पर लगे सफेद रंग के पट्टे पर उसकी बाइक फिसल गई।

End Of Feed