वीडियो: YouTuber ने रेलवे ट्रैक पर जलाया 'स्नेक बम', उठा धुएं का गुबार, रेलवे सख्त

एक यूट्यूबर रेलवे ट्रैक पर खूब सारे स्नेक बम(सांप वाला पटाखा) जलाता दिख रहा है। सबसे डरावनी बात यह है कि इस पटाखे से कुछ ही मीटर दूर दूसरी ट्रेन गुजरते हुए दिख रही है।

Viral video: सोलश मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग न जाने क्या-क्या करते हैं। यहां तक कि अपनी जान भी खतरे में डाल देते हैं और कभी-कभार तो सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंजाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक यूट्यूबर रेलवे ट्रैक पर खूब सारे स्नेक बम(सांप वाला पटाखा) जलाता दिख रहा है।

पटाखा जलाते ही चारों तरफ धुआं ही धुआं हो जाता है। सबसे डरावनी बात यह है कि इस पटाखे से कुछ ही मीटर दूर दूसरी ट्रेन गुजरते हुए दिख रही है। इस कारण कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे सख्त हो गया है और उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

हो रही सख्त कार्रवाई की मांग

जानकारी के मुताबिक, इस तरह का वीडियो बनाने वाला श्ख्स एक यूट्यूबर है और उसका 'Stupid DTS' नाम का यूट्यूब चैनल भी है। एक्स पर 'Trains of India'नाम के एक हैंडल ने इस वीडियो को पोस्ट कर ऐसे शरारती तव्वों पर कार्रवाई की मांग की है।

End Of Feed