Elvish Yadav: राजस्थान के कोटा में हिरासत में लिए गए यूट्यूबर एल्विश यादव, कुछ देर बाद पुलिस ने छोड़ा

Elvish Yadav Case: राजस्थान के कोटा ग्रामीण में चुनाव के लिए की गई नाकेबंदी के दौरान एल्विश यादव की कार को रोका गया, इसके बाद पुलिस उन्हें अपने साथ लेकर चली गई। हालांकि, कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया। एल्विश यादव पर रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप है।

Elvish Yadav

एल्विश यादव

Elvish Yadav Case: बिग बॉस फेम और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को राजस्थान के कोटा में हिरासत में लिया गया। चुनाव के लिए की गई नाकेबंदी के दौरान कोटा ग्रामीण में एल्विश यादव की कार को रोका गया, इसके बाद पुलिस उन्हें अपने साथ लेकर चली गई। हालांकि, कुछ देर बाद उनको छोड़ दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश यादव को नाकाबंदी के दौरान हिरासत में लिया गया। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने इसकी जानकारी नोएडा पुलिस को दी, हालांकि नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के मुकदमें में वांटेड होने से इंकार कर दिया, जिसके बाद कोटा पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। रिपोर्ट में नोएडा पुलिस के हवाले से कहा गया है कि उन्हें फिलहाल एल्विश यादव को हिरासत में लेने की जरूरत नहीं है। संबंधित मामले में जांच जारी है, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सांप का जहर सप्लाई करने का है आरोप

बता दें, एल्विश यादव के खिलाफ रेव पार्टी करने और उसमें नशे के लिए सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा था। भारत में इस पर प्रतिबंध है। उनके खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद से एल्विश यादव फरार चल रहे थे। हालांकि, एल्विश यादव ने वीडियो जारी कर आरोपों का खंडन किया है।

एल्विश ने वीडियो जारी कर दी थी सफाई

नोएडा में एल्विश यादव पर एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्होंने सफाई भी दी थी। एल्विश यादव की ओर से एक वीडियो जारी कर आरोपों का खंडन किया गया था। उन्होंने कहा, इस मामले में उनकी कोई संलिप्तता नहीं है। अगर, उन पर एक भी आरोप साबित होता है तो वह खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर कर देंगे। एल्विश यादव ने कहा था कि पुलिस की जांच में वह पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited