Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना हाई कोर्ट से मिली जमानत, बेऊर जेल से होगी रिहाई

Manish Kashyap Bail: यूट्यूबर मनीष कश्यप को आखिकार नौ महीने बाद जमानत मिल गई, वो पटना के बेऊर जेल से बाहर आ सकते हैं, उनके परिवार और समर्थकों ने मिठाई बांटी है।

यूट्यूबर मनीष कश्यप को आखिकार नौ महीने बाद जमानत मिल गई

Manish Kashyap News: यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को दो मामलों में पटना हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है, जमानत मिलने की खबर सामने आने के बाद बेतिया में मनीष कश्यप के परिवार और समर्थकों ने मिठाई बांटी है, जमानत की पुष्टि मनीष कश्यप के भाई ने की है, 21 दिसंबर को वो पटना के बेऊर जेल से बाहर आ सकते हैं।

गौर हो कि मनीष कश्यप बिहार के बड़े सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर हैं और फर्जी वीडियो मामले में उनकी परेशानी बढ़ गई थी।बेउर जेल प्रशासन चेन्नई और मदुरई कोर्ट से अनुमति लेकर ही मनीष की रिहाई हो पाएगी मनीष कश्यप को रिहा करने की अनुमति के लिए बेउर जेल प्रशासन ने लिखा मदुरई और चेन्नई कोर्ट को पत्र लिखा है।

मनीष कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज की थी

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज की थी इस केस में बिहार में छापेमारी की गई थी कई दिनों तक मनीष कश्यप अंडरग्राउंड भी रहे, तमिलनाडु के फेक वीडियो केस में मनीष कश्यप ने इसी साल 18 मार्च को सरेंडर किया था।

End Of Feed