Manish Kasyap का सरेंडरः अफसर बोले- फरार यूट्यूबर को गिरफ्तारी और कुर्की का था डर; समझें- क्या है पूरा केस

Manish Kashyap Latest News in Hindi: कश्यप का यूट्यूब चैनल है। फेसबुक और इंस्टाग्राम सरीखे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भी उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। वह इसके अलावा 'सच तक न्यूज' नाम से वेबसाइट और यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं, जिस पर 63 लाख के आसपास सब्स्क्राइबर्स हैं।

मनीष कश्यप यूट्यूबर हैं और वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। (फोटो सोर्सः @SharmaAnjuJi)

Manish Kashyap Latest News in Hindi: यूट्यूबर मनीष कश्यप ने शनिवार (18 मार्च, 2023) को बिहार के बेतिया में सरेंडर कर दिया। सूबे की इकनॉमिक ऑफेंस यूनिट (ईओयू) के अपर पुलिस महानिदेशक नय्यर हसनैन खान ने 'पीटीआई' से कहा- कश्यप दक्षिणी राज्य में श्रमिकों से जुड़े फर्जी न्यूज फैलाने के मामले में बिहार पुलिस और तमिलनाडु पुलिस की ओर से वांछित थे। गिरफ्तारी और अपने सामान की कुर्की के डर से उन्होंने पुलिस के सामने पश्चिम चंपारण जिले के जगदीशपुर में आत्मसमर्पण किया।

ईओयू ने कश्यप और बाकी लोगों के खिलाफ इस आरोप में तीन मामले दर्ज किए थे, जबकि कश्यप के चार बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगा दी है। हालांकि, कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने उन्हें जगदीशपुर से तब अरेस्ट किया, जब वह सरेंडर करने कोर्ट जा रहे थे। जमानत याचिका खारिज होने के बाद से कश्यप फरारी काट रहे थे। पुलिस को उनके सरेंडर की भनक लगी थी। बेतिया एसपी ने इसके बाद एक टीम बनाई थी, जिसने यूट्यूबर को पकड़ा। रोचक बात है कि वह शनिवार को ऐसे समय पर सरेंडर करने निकले थे, जब उनके घर पर कुर्की और जब्ती से जुड़ा एक्शन हुआ।

End Of Feed