Telangana: कालेश्वरम प्रोजेक्ट की शिकायत CBI के पास लेकर पहुंची YSR की बेटी शर्मिला रेड्डी, KCR के सामने नई मुसीबत

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री की बहन वाईएस शर्मिला ने आरोप लगाया कि कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना एक बहुत बड़ा घोटाला है। उन्होंने आगे दावा किया कि सिंचाई परियोजना मूल रूप से उनके पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी का विचार था, लेकिन अब इसे उलझा दिया गया है।

YS Sharmila

कालेश्वरम प्रोजेक्ट में शर्मिला रेड्डी ने किया घोटाले का दावा

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

तेलंगाना चुनाव से पहले राज्य का सियासी पारा चढ़ने लगा है। दिल्ली में वाईएसआर की बेटी और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री की बहन वाईएस शर्मिला ने सीबीआई के पास जाकर केसीआर के सबसे फ्लैगशिप प्रोग्राम कालेश्वरम प्रोजेक्ट को लेकर शिकायत की है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तेलंगाना सरकार के खिलाफ इस योजना में घोटाले का आरोप भी लगाया है।

शर्मिला ने अपने पिता के नाम पर वाईएसआर तेलंगाना नाम से एक अलग पार्टी बना रखी है। वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की प्रेसिडेंट वाईएस शर्मिला ने आरोप लगाया कि कालेश्वरम प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत करीब 40000 करोड़ रखी गई थी। जिसक जानबूझकर गलत तरीके से बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद कुल लागत 1 लाख 25हज़ार करोड़ तक बढ़ाई गई। साथ ही इस सिंचाई योजना में 24 लाख एकड़ भूमि इरिगेटेड लैंड की बात की गई थी लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

उन्होंने दावा किया कि इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 2008 में उनके पिता और तत्कालिक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस रेड्डी ने शुरुआत की थी, लेकिन बाद में केसीआर ने मुख्यमंत्री बनने के बाद इस प्रोजेक्ट का नाम बदला, साथ ही उनका एलाइनमेंट भी बदलकर नए सिरे से काम किया। वहीं अनुमानित लागत से करीब 3 गुना ज्यादा पैसा खर्च किया गया है।

केसीआर के साथ-साथ शर्मिला ने बीजेपी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार भ्रष्टाचार हटाने की बात करती है। जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तक इस योजना में हुए घोटाले पर सवाल उठाते रहे हैं। लेकिन केंद्र की सरकार ने अभी तक कोई करवाई नहीं की है। नतीजा उनको इस मामले में सीबीआई जांच के लिए मांग करनी पड़ी है। शर्मिला ने ये भी कहा कि अगर सीबीआई करवाई नहीं करती है तो वो कोर्ट का रुख करेंगी।

अमित कुमार की रिपोर्ट

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited