आरामदेह दोपहर, अच्छी चाय, शांत माहौल...मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच सोशल मीडिया पोस्ट पर घिरे युसूफ पठान
मुर्शिदाबाद में हिंसा के बीच तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान की एक पोस्ट ने भारतीय जनता पार्टी और सोशल मीडिया पर यूजर्स को नाराज़ कर दिया है।

युसूफ पठान का चाय वाला पोस्ट
Yusuf Pathan Slammed For Tea Post: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा के बीच तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान के इंस्टाग्राम पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया है। पठान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह चाय की चुस्की लेते नरा आ रहे हैं। इसे लेकर अब वह न सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी ने भी हिंसा के बीच उनकी इस पोस्ट को लेकर पठान की खिंचाई की है। यूसुफ पठान ने अभी तक आलोचना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा के बीच पठान का पोस्ट
शुक्रवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़क गई और हिंदुओं को निशाना बनाया गया। हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। इस सब के बीच तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान की एक पोस्ट ने भारतीय जनता पार्टी और सोशल मीडिया पर यूजर्स को नाराज कर दिया है। संसद में पश्चिम बंगाल के बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले यूसुफ पठान ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वे चाय की चुस्की लेते और एक एस्टेट के आसपास आराम करते नजर आ रहे हैं।
आरामदेह दोपहर, अच्छी चाय...
पठान ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, आरामदेह दोपहर, अच्छी चाय और शांत माहौल। बस इस पल का आनंद ले रहा हूं। इंटरनेट पर कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया। एक यूजर ने पोस्ट के नीचे टिप्पणी की, वहां मुर्शिदाबाद जल रहा है और आप घूम रहे हैं? दूसरे ने पूछा, क्या आपको पता भी है कि आपके निर्वाचन क्षेत्र में क्या चल रहा है? वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सांसद यूसुफ पठान को निशाने पर लिया। एक्स पर एक पोस्ट में पूनावाला ने कहा, बंगाल जल रहा है। हाईकोर्ट ने कहा है कि वह आंखें बंद नहीं रख सकता और केंद्रीय बलों को तैनात कर दिया है। ममता बनर्जी ऐसी राज्य संरक्षित हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं, जबकि पुलिस चुप है! इस बीच यूसुफ पठान - सांसद चाय की चुस्की लेते हैं और हिंदुओं के कत्लेआम के पल का आनंद लेते हैं... यह टीएमसी है।
मुर्शिदाबाद हिंसा
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस समेत दर्जनों लोग घायल हुए हैं। वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद सुती, समसेरगंज और धुलियान में हिंसक प्रदर्शन हुए, जिसमें भीड़ ने वाहनों को आग लगा दी, कई घरों पर हमला किया और पुलिस को भी निशाना बनाया। अब तक 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिंसा से प्रभावित करीब 400 लोग इलाका छोड़कर भाग गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

ब्रह्मोस ने पाकिस्तान के हवाई ठिकानों को बर्बाद किया, चीन से उधार ली गई एयर डिफेंस सिस्टम काम नहीं आई, बोले अमित शाह

Gujarat: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मनाया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न, तिरंगा यात्रा में हुए शामिल

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लोगों से मिलती थी ज्योति, ISI की थी खास प्लानिंग, पुलिस ने किए कई खुलासे

कैसे S-400 ने पाक मिसाइलों को हवा में किया तबाह, भारत ने कहां-कहां किया हमला; Army ने सबूत दिखा दिया

हमास को बर्बाद करने तक नहीं रुकेगा इजराइल, गाजा में नए अभियान की शुरुआत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited