Zika Virus: महाराष्ट्र में जीका वायरस को लेकर अलर्ट, केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी

Central Government Advisory on Zika Virus: महाराष्ट्र में जीका वायरस के मामले सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है, खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को लेकर खास सावधानी की बात कही है।

जीका वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी

मुख्य बातें
  • महाराष्ट्र में जीका वायरस के कुछ केस सामने आए हैं
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है
  • राज्यों को सलाह दी गई है कि वे चिकित्सकों को इसकी करीबी निगरानी करने के लिए कहें

Advisory on Zika Virus: महाराष्ट्र में जीका वायरस (zika virus cases) के कुछ मामले सामने आने के बाद, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को सभी राज्यों को परामर्श जारी कर स्थिति की निरंतर निगरानी बनाये रखने का निर्देश दिया। राज्यों से आग्रह किया गया है कि वे गर्भवती महिलाओं की जीका वायरस जांच कराये जाने पर ध्यान दें तथा संक्रमित पाई जाने वाली महिलाओं के भ्रूण के विकास की निगरानी करें।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. अतुल गोयल द्वारा जारी परामर्श के अलावा, मंत्रालय ने स्वास्थ्य संस्थानों को एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का भी निर्देश दिया, जो परिसरों के एडीज मच्छरों के संक्रमण से मुक्त रखने की निगरानी और कार्रवाई करेंगे।

जीका वायरस संक्रमण एडीज मच्छर के काटने से फैलता है

जीका वायरस संक्रमण एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। इस मच्छर से डेंगू और चिकनगुनिया भी होता है। हालांकि, जीका संक्रमण से मौत नहीं होती है, लेकिन इसमें संक्रमित गर्भवती महिला के शिशु में 'माइक्रोसेफेली' की समस्या हो सकती है, जिसमें उसके सिर का आकार अपेक्षाकृत बहुत छोटा हो जाता है।

End Of Feed